Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: बाघ ने मंदिर के पुजारी पर हमला कर उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

UP News: बाघ ने मंदिर के पुजारी पर हमला कर उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

UP News: लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा बफर जोन के जंगलों से भटके एक बाघ ने राम जानकी मंदिर के पुजारी पर हमला कर मार डाला।

Edited by: Akash Mishra @Akash25100607
Published : June 18, 2022 23:00 IST
Tiger(Representational Image)
Image Source : PTI Tiger(Representational Image)

Highlights

  • क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं मानव-पशु संघर्ष की घटनाएं
  • ग्रामीणों ने सुरक्षा के वास्ते की तारबंदी की मांग
  • इलाके में हाथियों पर गश्त करेंगी वन विभाग की टीमें

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक बाघ ने पुजारी पर हमला कर मार डाला। दरअसल, जिले के दुधवा बफर जोन के जंगलों से भटके एक बाघ ने राम जानकी मंदिर के पुजारी पर हमला कर मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी ने आज शनिवार को बताया कि पुजारी 52 वर्षीय मोहन दास शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद मंदिर के पास ही टहल रहे थे। इस दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया।

मंदिर, दुधवा बफर जोन के जंगलों के पास तिकुनिया-बहराइच रेलवे ट्रैक के नजदीक है। यहां बाघों, जंगली हाथियों और अन्य जंगली जानवरों की आवाजाही की अक्सर खबरें आती रहती हैं। इस क्षेत्र में लोगों पर जानवरों के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं। 

ग्राणीमों ने की बाघ के खतरे से राहत की मांग 

 
जानकारी के मुताबिक, बाघ ने पुजारी मोहन दास पर हमला किया और उनके शरीर को घसीटकर पास के जंगलों में ले गया। वहां उसने पुजारी के शरीर के एक बड़े हिस्से को नोंचकर खा गया। शनिवार को उनके सिर सहित शरीर के अवशेष और कुछ अन्य अंग बरामद किए गए। इस घटना से उत्तेजित स्थानीय ग्रामीणों ने बाघ के खतरे से राहत की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। ग्रामीण वहां पर सुरक्षा के लिए तारबंदी की मांग कर रहे थे। इस घटना के बाद ग्रीमीणों में खौफ का माहौल है।

गश्त के लिए तैनात होंगी वन विभाग की टीमें

उप निदेशक दुधवा बफर जोन और उप जिलाधिकारी निघासन अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत की। उप निदेशक सुंदरेशा ने बाघ के हमले में पुजारी के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि वन विभाग ग्रामीणों की मांग के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हो गया है। इसके अलावा जंगली जानवरों पर नजर रखने और उन्हें बस्तियों से दूर रखने के लिए वन टीमों को तैनात किया जाएगा। ये वन विभाग की टीमें जंगली जानवरों पर नजर रखने के लिए हाथियों पर इलाके में गश्त करेंगी। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement