Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: यूपी में मेरठ-रायबरेली समेत 6 जिलों के DM बदले गए, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

UP News: यूपी में मेरठ-रायबरेली समेत 6 जिलों के DM बदले गए, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

योगी सरकार ने रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) को प्रतीक्षारत किया है, उनकी जगह पर माला श्रीवास्तव (IAS 2009) रायबरेली की नई DM बनायी गई हैं। दीपक मीणा (IAS 2011) को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 15, 2022 11:54 IST
Yogi Adityanath, UP CM- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Yogi Adityanath, UP CM

Highlights

  • यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • 14 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया
  • दीपक मीणा को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है

UP News: योगी सरकार ने बीती गुरुवार देर रात पुलिस विभाग में कई फेरबदल किए। योगी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दे दी है और कई जिलों के पुलिस कप्तान भी बदल दिए गए हैं। हालांकि, कुछ अफसरों को वेटिंग लिस्ट में भी डाल दिया गया है। मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, देवरिया और रायबरेली में नए डीएम की तैनाती की गई है। सिद्धार्थनगर के डीएम रहे दीपक मीणा को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है।

योगी सरकार ने रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) को प्रतीक्षारत किया है, उनकी जगह पर माला श्रीवास्तव (IAS 2009) रायबरेली की नई DM बनायी गई हैं। दीपक मीणा (IAS 2011) को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है। नेहा जैन (IAS 2014) अब कानपुर देहात की नई डीएम होंगी। जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) को का नया डीएम बनाया गया है। 

संजीव रंजन (IAS 2013) को डीएम सिद्धार्थनगर के रूप में तैनाती दी गई है। मेरठ के नगर आयुक्त रहे मनीष बंसल (IAS 2014) को संभल का डीएम बनाया गया है। देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। समीर वर्मा सचिव लोक निर्माण को हटाकर सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। 

मेरठ के डीएम रहे के बालाजी (IAS 2010) को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। बलकार सिंह (IAS 2004) को एमडी जल निगम बनाया गया है। अनुराग यादव (IAS 2000) सचिव कृषि बनाये गये हैं।

आईपीएस विकास वैद्य हाथरस के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। सहारनपुर ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को कुशीनगर का पुलिस कप्तान बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रहे सचिन्द्र पटेल को वेटिंग में डाल दिया गया है। इसी तरह बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को एसएसपी बनाकर मुरादाबाद में तैनाती दी गई है। मुरादाबाद के एसएसपी रहे बबलू कुमार को तैनाती नहीं मिली है और उन्हें प्रतीक्षा सूची में दाल दिया गया है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया है, जबकि अमरोहा की पुलिस अधीक्षक रहीं पूनम को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक आईपीएस पूनम के खिलाफ जिले के बड़े नेताओं ने शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement