Highlights
- नोएडा सेक्टर 58 में डिवाइडर से टकराई बाइक
- हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
- मृतक की पहचान दिल्ली के मालवीय नगर के उत्कर्ष के रूप में हुई
UP News: नोएडा में एक बाइक एक्सीडेंट में एक शख्स की मौत हो गई है और एक शख्स घायल है। दरअसल जिले के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि दिल्ली के मालवीय नगर के रहने वाले उत्कर्ष (28 वर्ष) और विशाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर आज सुबह करीब साढ़े सात बजे एलिवेटेड रोड से जा रहे थे। तभी तेज गति से जा रही उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
त्रिवेदी के मुताबिक, इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उत्कर्ष की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विशाल की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
सेक्टर 85 में रहने वाले एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला
थाना फेस -2 क्षेत्र के सेक्टर 85 में रहने वाले एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या किया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त रजनीश नाम युवक के रूप में हुई है।