Highlights
- 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
- विपिन कुमार जैन को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग
- आईएएस जगदीश को मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की जिम्मेदारी
UP News: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यहां 13 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस विपिन कुमार जैन को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के विशेष सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। विपिन वर्तमान में यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव पद पर सेवाएं दे रहे थे। आईएएस जगदीश को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन का अपर प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति दी गई है।
आलोक कुमार को यूपी लोकसेवा आयोग प्रयागराज का सचिव, गुंजन द्विवेदी को मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर, अनुराज जैन को मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर बनाया गया है।
शैलेश कुमार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और जुनैद अहमद को मुख्य विकास अधिकारी झांसी, प्रतीक्षारत आईएएस निशा को यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
चर्चित गौड़ को आगरा विकास प्रधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया
फिरोजाबाद जिले के मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ को आगरा विकास प्रधिकरण का नया उपाध्यक्ष और दीक्षा जैन को मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद बनाया गया है। आईएएस मधुसूदन नागराज हुलगी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा का विशेष सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
खेमपाल सिंह, सचिव लोक सेवा आयोग यूपी प्रयागराज के पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त किया गया है और उन्हें यथावत बनाये रखा गया है। बता दें कि सोमवार को देर रात ही 15 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे।
हालही में IPS अधिकारियों का हुआ था ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश शासन ने हालही में 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। प्रतिनियुक्ति से वापस आए डीआईजी अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का डीआईजी बनाया गया था। एंटी नराकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन पहली बार हुआ है। वहीं 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात सेनानायक अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनात किया गया था। बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के पद पर तैनात रविंद्र कुमार को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में डीसीपी के पद पर तैनाती दी गई थी।
12 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर
योगी सरकार ने 12 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर कर दिया था। इन अधिकारियों को बतौर अपर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई थी। अभी तक ये अधिकारी सीओ और एसीपी के पदों पर तैनात थे। लखनऊ में तैनात अनिल कुमार यादव का ट्रांसफर नोएडा कर दिया गया था। गाजियाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर लखनऊ ट्रांसफर किया गया था।