Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: यूपी के अमरोहा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध जमीन पर बने मदरसे पर चला बुलडोजर

UP News: यूपी के अमरोहा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध जमीन पर बने मदरसे पर चला बुलडोजर

UP News: मदरसे के प्रबंधक इश्तियाक अहमद का कहना है कि मदरसा उनके पुरखों की जमीन पर ही है। साल 1961 में उनके दादा कादर बक्श के नाम से ये जमीन उन्हें दी गई थी।

Written By: Rituraj Tripathi
Published on: July 16, 2022 16:47 IST
bulldozer- India TV Hindi
Image Source : FILE bulldozer

Highlights

  • यूपी के अमरोहा में गरजा बुलडोजर
  • अवैध जमीन पर बने मदरसे पर चला बुलडोजर
  • ये मदरसा ग्राम समाज की जमीन पर बना हुआ था: ग्रामीण

UP News: यूपी के अमरोहा में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां शनिवार को प्रशासन ने एक मदरसे पर बुलडोजर चलाया है। ये मदरसा ग्राम समाज की जमीन पर बना हुआ था। हालांकि मदरसे के प्रबंधक का कहना है कि ये जमीन उनके पुरखों की है। इस मामले में प्रशासन का भी बयान सामने आया है। प्रशासन ने कहा है कि जांच के बाद ही मदरसे को ध्वस्त किया गया है। बता दें कि ये पूरा मामला हसनपुर तहसील के जेबड़ा गांव का है। यहां काफी समय से जुमे की नमाज का विवाद चल रहा था। 

दरअसल ये मदरसा कई सालों से संचालित हो रहा था लेकिन पिछले कुछ महीनों से दूसरे धर्म के लोग मदरसे में जुमे की सामूहिक नमाज पढ़ने का विरोध कर रहे थे। ऐसे में प्रशासन ने दोनों पक्षों को बुलाया था और कहा था कि बिना इजाजत के सामूहिक नमाज न पढ़ें।

ग्रामीणों का आरोप- ग्राम समाज की जमीन पर है मदरसा

इस मामले ने तूल तब पकड़ा था, जब ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि जिस जगह पर मदरसे का निर्माण हुआ है, वह ग्राम समाज की है। इसके बाद तहसील प्रशासन ने जांच पड़ताल की और शनिवार को सर्किल के पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मदरसे पर बुलडोजर चलवा दिया।

वहीं मदरसे के प्रबंधक इश्तियाक अहमद का कहना है कि मदरसा उनके पुरखों की जमीन पर ही है। साल 1961 में उनके दादा कादर बक्श के नाम से ये जमीन उन्हें दी गई थी। 

मुरादाबाद में फर्नीचर कारोबारी की संपत्ति पर चला बुलडोजर

मुरादाबाद में फर्नीचर कारोबारी की संपत्ति पर भी बुलडोजर चलने का मामला सामने आया है। हालांकि यहां फर्नीचर कारोबारी ने शिकायत की है कि SDM ने फर्नीचर बनवाया और भुगतान नहीं किया। इसके बाद उन्होंने बुलडोजर चलवा दिया। ऐसे में मुरादाबाद डीएम ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सहारनपुर बसपा के पूर्व एमएलसी के घर पर चल चुका है बुलडोजर

इससे पहले यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व  MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन बड़ी कार्रवाई कर चुका है। प्रशासन ने नक्शा पास ना होने की वजह से हाजी इकबाल के घर पर बुलडोजर चलाया था। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी ने कहा था, 'बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल को नोटिस दिया गया और फिर अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। इसके बाद तोड़-फोड़ का काम शुरू हुआ। मकान गिरने के बाद यह बंद हो जाएगा। यह अवैध रूप से बिना नक्शे के पारित हुए बनाया गया था।'

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement