Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: एंबुलेंस ने दो बाइकों को रौंदा, महिला समेत तीन की मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

UP News: एंबुलेंस ने दो बाइकों को रौंदा, महिला समेत तीन की मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

UP News: गाजियाबाद जिले के सिद्धार्थ विहार के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस के दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार देने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

Edited By: Malaika Imam
Published : Sep 19, 2022 23:51 IST, Updated : Sep 19, 2022 23:51 IST
UP News
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के सिद्धार्थ विहार के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस के दो मोटरसाइकिल में टक्कर मार देने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सिद्धार्थ विहार के नजदीक दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार कुल पांच लोग जख्मी हो गए। 

उन्होंने बताया कि सभी को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 34 वर्षीय मनमोहन, 32 वर्षीय ऋषिपाल और 54 वर्षीय राजकुमारी की मृत्यु हो गई। अग्रवाल ने बताया कि एंबुलेंस के चालक विनीत देशपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो हादसे के वक्त शराब के नशे में था।

एक अन्य हादसे में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई

उन्होंने बताया कि एक अन्य हादसे में वसुंधरा चौकी के पास पुल पर चढ़ते वक्त एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और इस हादसे में दो छात्रों की मृत्यु हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अरुणाचल प्रदेश के निवासी 19 वर्षीय दूजू सोलोमन और 19 वर्षीय ज्ञाती ताजो के रूप में हुई है। सोलोमन साहिबाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज का जबकि ताजो मोदी नगर स्थित आईटीडीएस डेंटल कॉलेज का छात्र था।

Representative Image

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
Representative Image

महिला की कुचलकर हत्या करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

वहीं, झारखंड पुलिस ने हजारीबाग जिले में एक गर्भवती महिला को उसके पिता के ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतारने के मामले में सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले के बरियाथ गांव में गुरुवार को हुई इस घटना के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement