Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: 'कुछ समय बाद केवल राहुल, प्रियंका और सोनिया ही कांग्रेस में बचेंगे', जानें गुलाम नबी के इस्तीफे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने और क्या कहा

UP News: 'कुछ समय बाद केवल राहुल, प्रियंका और सोनिया ही कांग्रेस में बचेंगे', जानें गुलाम नबी के इस्तीफे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने और क्या कहा

UP News: कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस (Congress) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। वे लंबे अर्से से पार्टी से नाराज चल रहे थे। वे पार्टी के अंदर बदलाव की मुहिम चलाने के समर्थक माने जाते थे।

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published : Aug 27, 2022 14:04 IST, Updated : Aug 27, 2022 14:05 IST
Keshav Prasad Maurya
Image Source : ANI Keshav Prasad Maurya

Highlights

  • 'केवल राहुल, प्रियंका और सोनिया ही कांग्रेस में बचेंगे'
  • गुलाम नबी के इस्तीफे पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
  • आजाद ने पांच पेज का इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा था

UP News: सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने लखनऊ में कहा, 'कांग्रेस से बहुत लोग आजाद हो गए है, गुलाम नबी भी उनमें से एक हैं। मुझे लगता है कि कुछ समय बाद कांग्रेस पार्टी में केवल राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ही बचेंगे।'

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस (Congress) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। वे लंबे अर्से से पार्टी से नाराज चल रहे थे। वे पार्टी के अंदर बदलाव की मुहिम चलाने के समर्थक माने जाते थे। आजाद ने कुछ दिन पहले प्रचार समिति से भी इस्तीफा दे दिया था। आजाद ने पांच पेज का इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा था।

 उन्होंने अपने इस्तीफे की चिट्ठी में लिखा-बहुत अफसोस और बेहद भावुक दिल के साथ मैंने कांग्रेस से अपना आधा सदी पुराना रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में इस बात का उल्लेख किया है कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। 

जी-23 ग्रुप के नेताओं में काफी मुखर थे आजाद

गुलाम नबी आजाद की गिनती पार्टी के बेहद सीनियर नेताओं में होती थी और वे गांधी परिवार के बेहद करीबी नेताओं में एक माने जाते थे। लेकिन 2019 के बाद से पार्टी के अंदर बदलाव की आवाज उठने लगी और फिर जी-23 ग्रुप का उभार हुआ। इसमें वो नेता शामिल थे जो पार्टी में आमूलचूल परिवर्तन की मांग उठा रहे थे। इन नेताओं में गुलाम नबी आजाद भी बेहद मुखर थे। इससे गांधी परिवार से उनकी दूरी बढ़ती जा रही थी।

चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

गुलाम नबी आजाद की नाराजगी तब सामने आई थी जब उन्होंने चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के कुछ घंटों बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था। सोनिया गांधी यह चाहती थीं कि कांग्रेस गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़े। इसलिए आजाद को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन कुछ घंटे के बाद ही आजाद ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। उसी वक्त से सियासी गिलयारों में आजाद को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement