Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: यूपी के टांडा-बांदा हाईवे पर हुआ हादसा, वाहन-ट्रेलर भिड़ंत में एक की मौत, 2 घायल

UP News: यूपी के टांडा-बांदा हाईवे पर हुआ हादसा, वाहन-ट्रेलर भिड़ंत में एक की मौत, 2 घायल

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Oct 20, 2022 14:42 IST, Updated : Oct 20, 2022 14:42 IST
Road Accident- India TV Hindi
Image Source : FILE Road Accident

Highlights

  • सुलतानपुर में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
  • विपरीत दिशा से आ रहा था वाहन
  • टक्कर में मैजिक वैन के परखच्चे उड़ गए

UP News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन और ट्रेलर ट्रक के बीच भिड़ंत में 23 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना ने बताया कि दुर्घटना बौरा जगदीशपुर माधवपुर गांव में बुधवार रात को हुई।

विपरीत दिशा से आ रहा था वाहन

हादसे में टाटा मैजिक वैन के चालक इसरार अहमद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल वाहन के खलासी मोहम्मद शादाब (25) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार देर रात सुलतानपुर से अंबेडकरनगर जा रहे मैजिक वैन को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। 

टक्कर में मैजिक वैन के परखच्चे उड़ गए

उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक वैन के परखच्चे उड़ गए और उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन के अंदर फंसे शव और घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सक्सेना ने कहा कि ट्रेलर ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रेलर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। 

इससे पहले उत्तर प्रदेश में ही  मेरठ के बीजेपी नेता गौरव चौहान की रविवार को सहारनपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। यह हादसा सुबह सहारनपुर हाईवे पर देवबंद के पास हुआ था। जहां पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने बीजेपी के मेरठ जिला कार्यकारिणी सदस्य गौरव चौहान को मृत घोषित कर दिया। हादसे में बीजेपी नेता गौरव का भतीजा यश भी घायल हुआ।

पिकअप और सामने से तेज स्पीड में आई कार में भिड़ंत

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि राज्य राजमार्ग पर साईधाम मंदिर के निकट सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जा रही एक पिकअप गाड़ी और सामने से तेज स्पीड से आ रही मेरठ निवासी बीजेपी नेता की कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राय ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही थाना देवबंद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बीजेपी नेत को मृत घोषित कर दिया। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement