Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परजिनों को 4-4 लाख देने की घोषणा

UP News: यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परजिनों को 4-4 लाख देने की घोषणा

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से कौशाम्बी में सात और भदोही में दो लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Jul 27, 2022 8:12 IST, Updated : Jul 27, 2022 8:12 IST
Thunderstrom
Image Source : FILE PHOTO Thunderstrom

Highlights

  • यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत
  • सीएम योगी ने जताया दुख
  • मृतकों के परजिनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से कौशाम्बी में सात और भदोही में दो लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं। एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस आपदा में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। बयान के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से कौशाम्बी जिले की तहसील मंझनपुर में एक, सिराथू में एक तथा तहसील चायल में पांच लोगों की मौत हुई है। 

आसमानी आफत से इन लोगों की गई जान

वहीं भदोही के गोपीगंज तथा औराई थाना क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। कौशांबी से मिली खबर के अनुसार पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान बिट्टन देवी (60), बसंत पासी (45), मुन्ना (13), धर्मेंद्र (33), रंजना देवी (19), रामप्रसाद (50) और लक्ष्मी देवी (31)के रूप में हुई है । भदोही जिले के गोपीगंज और औराई थाना क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है। जिले के अधिकारियों ने बताया कि भदोही में मरने वालों में औराई क्षेत्र के आदर्श यादव (10) और गोपीगंज की कुसुम देवी (33) शामिल हैं। 

कहीं बारिश, कहीं सूखा

बता दें, उत्तर प्रदेश में मौसम की मेहरबानी के साथ-साथ आसमानी आफत से लगातार लोगों की जान जा रही है। राज्य के अलग-अगल इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं। वहीं राज्य के कई ऐसे इलाके हैं जहां अभी भी अच्छी बारिश नहीं हो रही है। किसान खेतों में जो धान की फसल लगा रखे है वह सूख रही हैं। बारिश नहीं होने के कारण किसान काफी दुखी हैं।  

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement