Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News: एक्शन में योगी सरकार, बर्खास्त किए 10 जेलकर्मी, अब वेतन भत्तों की होगी वसूली

UP News: एक्शन में योगी सरकार, बर्खास्त किए 10 जेलकर्मी, अब वेतन भत्तों की होगी वसूली

UP News: साल 2007 में 18 बंदी रक्षक फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए भर्ती हुए थे। जिसमें से जांच के बाद 8 बंदी रक्षक पहले ही बर्खास्त किए जा चुके हैं।

Reported by: Ruchi Kumar
Published : June 13, 2022 11:04 IST
CM Yogi
Image Source : PTI/FILE CM Yogi

Highlights

  • योगी सरकार हर विभाग में फर्जीवाड़ों को लेकर सख्त
  • विजिलेंस जांच में दोषी पाए गए जेलकर्मी
  • फर्जी सर्टिफिकेट से भर्ती हुए थे जेलकर्मी

UP News: यूपी में सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी के आदेश पर 10 जेलकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इन जेलकर्मियों से अब तक लिए गए वेतन भत्तों की वसूली होगी। 

ये जेलकर्मी खेलकूद, होमगार्ड के लिए फर्जी सर्टिफिकेट से भर्ती हुए थे, लेकिन बाद में ये विजिलेंस जांच में दोषी पाए गए। बता दें कि साल 2007 में 18 बंदी रक्षक फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए भर्ती हुए थे। जिसमें से जांच के बाद 8 बंदी रक्षक पहले ही बर्खास्त किए जा चुके हैं।

फर्जीवाड़ों को लेकर सख्त रवैया अपना रही योगी सरकार

गौरतलब है कि योगी सरकार हर विभाग में फर्जीवाड़ों को लेकर सख्त रवैया अपना रही है। गलत तरीके से नौकरी पाने वालों को बर्खास्त किया जा रहा है। इसके अलावा ऐसे लोगों से वेतन भत्तों की वसूली भी की जा रही है।

जिन जेलकर्मियों को बर्खास्त किया गया है, उनका नाम  प्रवीण कुमार, संयोग लता, दिनेश कुमार, परिक्रमा दीन, अनिल यादव, आनंद प्रकाश, राजकिशोर, दान सिंह, संजय कुमार व शिव बहादुर बताया जा रहा है।

इन लोगों को सरकार को वेतन व भत्ता भी वापस करना होगा। एक कहावत है कि बुरे कर्मों का नतीजा एक न एक दिन जरूर मिलता है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement