Monday, July 08, 2024
Advertisement

UP MLC Election 2022 Result: यूपी विधान परिषद चुनाव में BJP ने फिर मारी बाजी, जानिए कौन कहां से जीता

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर से यूपी विधान परिषद चुनाव में बड़ी बाजी मारी है। बीजोपी को यूपी एमएलसी चुनाव 2022 में बड़ी जीत मिली है। विधान परिषद की 36 सीट में से बीजेपी ने 33 हासिल की है। 9 सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने लिए गए थे, 27 सीट पर वोट पड़े थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 12, 2022 13:12 IST
UP MLC Election 2022 Result- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV UP MLC Election 2022 Result

Highlights

  • यूपी विधान परिषद चुनाव 2022: 36 में से 33 सीट भाजपा के खाते में
  • यूपी विधान परिषद चुनाव में भी सपा का सूपड़ा साफ
  • वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं

UP MLC Election 2022 Result: यूपी विधानसभा चुनाव की तरह ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर से यूपी विधान परिषद चुनाव में बड़ी बाजी मारी है। बीजोपी को यूपी एमएलसी चुनाव 2022 में बड़ी जीत मिली है। विधान परिषद की 36 सीट में से बीजेपी ने 33 हासिल की है। 9 सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने लिए गए थे, 27 सीट पर वोट पड़े थे। यूपी विधान परिषद चुनाव के नतीज़ों में बीजेपी ने 27 में से 24 जीत ली है वहीं समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है यानी इस चुनाव में भी सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। वहीं प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह, वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह और आजमगढ़ से निर्दलीय विक्रांत सिंह जीते हैं। इस जीत के बाद अब विधान परिषद में भी बीजेपी का बहुमत हो गया है। आप भी जानिए सभी 36 सीटों पर नतीजे क्या हैं और कहां से किसने जीत दर्ज की है।

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के नतीजे

  • लखनऊ-उन्नाव से BJP प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान जीते।
  • बहराइच-श्रावस्ती से BJP की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं
  • रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते
  • जौनपुर से BJP प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू जीते
  • देवरिया-कुशीनगर से BJP प्रत्याशी रतनपाल सिंह जीते
  • बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत
  • आगरा-फिरोजाबाद से BJP के विजय शिवहरे जीते
  • बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू की जीत
  • प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत
  • वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं।
  • मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते
  • सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान जीते
  • गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते
  • मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सतपाल सैनी चुनाव जीते
  • आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते
  • गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते
  • सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह जीते
  • बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते
  • फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते
  • झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं
  • गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह की जीत
  • प्रतापगढ़ से निर्दलीय अक्षय प्रताप सिंह की जीत
  • अयोध्या में BJP प्रत्याशी हरिओम पांडे चुनाव जीते
  • फतेहपुर से BJP प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान जीते
  • बरेली में बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह चुनाव जीते।

किस सीट पर कितना मतदान

27 एमएलसी सीटों (95 उम्मीदवार) के लिए बीते 9 अप्रैल को मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर 97 प्रतिशत, रामपुर-बरेली सीट पर 97.37, पीलीभीत-शाहजहांपुर में 97.38, सीतापुर-99.20, लखनऊ-उन्नाव में 98.90, रायबरेली-99.35, प्रतापगढ़-99.25, सुल्तानपुर-98.77, बाराबंकी-99.16, बहराइच-98.91,गोंडा-98.28, फैजाबाद-98.44, बस्ती-सिद्धार्थनगर-97.18, गोरखपुर-महाराजगंज-96.50, देवरिया-98.11, आजमगढ़-मऊ-98.42, बलिया-98.25, गाजीपुर-98.88, जौनपुर-98.28, वाराणसी-98.52, इलाहाबाद-97.96, झांसी-जालौन-ललितपुर-98.90, कानपुर-फतेहपुर-97.20, इटावा-फरूर्खाबाद-96.65, आगरा-फिरोजाबाद-98.06, मेरठ-गाजियाबाद-97.43 तथा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट पर 96.69 प्रतिशत मतदान हुआ।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement