Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी: योगी सरकार में अब तक 778 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, 21 हजार से ज्यादा की कम हुई आवाज

यूपी: योगी सरकार में अब तक 778 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, 21 हजार से ज्यादा की कम हुई आवाज

जिन जगहों से सबसे ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा जगहें लखनऊ की हैं। यहां से कुल 711 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं।

Reported By: Ruchi Kumar
Updated on: December 16, 2022 6:50 IST
UP Loudspeakers - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO CM YOGI

Highlights

  • योगी सरकार में अब तक 778 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर
  • केवल लखनऊ से ही कुल 711 लाउडस्पीकर हटाए गए
  • रोशन अली मस्जिद में 4 में से 3 लाउडस्पीकर हटाए गए

लखनऊ: देशभर में इस समय लाउडस्पीकर पर बहस छिड़ी हुई है और कई राजनेता आपस में बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच यूपी की योगी सरकार एक्शन में है और अब तक यूपी में 778 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और 21,140 की आवाज कम कराई गई है।

जिन जगहों से सबसे ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा जगहें लखनऊ की हैं। यहां से कुल 711 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। इसी तरह आगरा जोन से 30, गौतमबुद्धनगर से 19, कानपुर जोन से 13, मेरठ जोन से 2, बरेली जोन से 1, प्रयागराज जोन से 1, वाराणसी जोन के धार्मिकस्थल से एक लाउडस्पीकर को हटाया गया।

वहीं जिन जगहों से लाउडस्पीकर की आवाज कम की गई है, उसमें बरेली जोन की 5469, लखनऊ जोन की 4803, मेरठ जोन की 4711, गोरखपुर जोन की 2354, प्रयागराज की 1073, आगरा की 905, वाराणसी जोन की 887, कानपुर जोन की 359,  गौतमबुद्ध नगर की 378, वाराणसी शहर की 106, कानपुर शहर की 95 जगहें हैं।

इसके अलावा लखनऊ में अभी भी पुलिस धार्मिक स्थलों पर जाकर चेक कर रही है कि कितने लाउडस्पीकर लगे हैं और उनकी आवाज मानक से ज्यादा तो नहीं है। इसके अलावा ये भी चेक किया जा रहा है कि लाउडस्पीकर की परमीशन है या नहीं है। नियम तोड़ने वालों को नोटिस दिया जा रहा है। लखनऊ के कैंसरबाग लखनऊ की रोशन अली मस्जिद में 4 लाउडस्पीकर  लगे थे, जिसमें पुलिस के नोटिस के बाद 3 को हटा लिया गया है और चौथे लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई है। 

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement