Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी: भदोही में प्राइमरी टीचर पर गिरी गाज, हिंदू देवी-देवताओं और जाति विशेष के खिलाफ कमेंट करने पर हुए सस्पेंड

यूपी: भदोही में प्राइमरी टीचर पर गिरी गाज, हिंदू देवी-देवताओं और जाति विशेष के खिलाफ कमेंट करने पर हुए सस्पेंड

यूपी के भदोही में एक प्राइमरी टीचर को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि उसने एक वाट्सऐप ग्रुप में हिंदू देवी देवताओं और जाति विशेष के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी। शिकायत सही पाए जाने पर इस टीचर के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 05, 2022 20:01 IST, Updated : Nov 05, 2022 20:01 IST
Bhadohi News
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE भदोही में प्राइमरी टीचर सस्पेंड

लखनऊ: यूपी के भदोही में एक प्राइमरी टीचर को हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ कमेंट करना महंगा पड़ गया है। इस टीचर ने एक वाट्सऐप ग्रुप में हिंदू देवी-देवता और एक जाति विशेष के खिलाफ अशोभनीय कमेंट किया था, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। मामला ज्ञानपुर खंड विकास क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय का है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

टीचर के खिलाफ कार्रवाई की हुई थी मांग

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी और शुक्रवार को जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। इन लोगों ने जिलाधिकारी गौरांग राठी को एक ज्ञापन सौंपा था। राठी ने बीएसए को तलब कर मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। 

शिकायत सही पाए जाने पर हुई कार्रवाई

भदोही के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भूपेंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ज्ञानपुर ब्लाक के भिड़िउरा पाली स्थित प्राथमिक विद्यालय के टीचर रमेश चन्द यादव को तत्‍काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है, जिसमें यह पता किया जाना है कि ग्रुप एडमिन ने बार-बार ऐसे मैसेज भेजने पर क्या कार्रवाई की और अगर यह आपराधिक मामला है तो टीचर और व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई होगी।

पहले भी टीचर के खिलाफ हुई हैं शिकायतें

प्राथमिक शिक्षक संघ के व्हाट्सऐप ग्रुप में इससे पहले भी रमेश चंद यादव द्वारा देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि हर दिन टीचर रमेश चंद यादव देवी देवताओं पर अभद्र भाषा में टिप्पणी सहित ब्राह्मण समाज को बलात्कारी ,आतंकवादी, झूठा ,पाखंडी हत्यारा कहते हुए मैसेज ग्रुप में डालते हैं और ब्राह्मण समाज को अपमानित करते हैं। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement