Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Ayodhya Land Deal: प्रियंका बोलीं- राम के नाम पर मची है लूट, यूपी सरकार के जांच के आदेश महज दिखावा

Ayodhya Land Deal: प्रियंका बोलीं- राम के नाम पर मची है लूट, यूपी सरकार के जांच के आदेश महज दिखावा

प्रियंका गांधी ने अयोध्या जमीन घोटाला मामले की सुप्रीम कोर्ट से जांच कराने की मांग की और कहा कि जिला स्तर के अधिकारी जांच में सक्षम नहीं हैं। बता दें कि अयोध्या जमीन के सौदे में कई मंत्रियों के रिश्तेदारों के नाम सामने आए थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 23, 2021 14:35 IST
priyanka gandhi
Image Source : PTI अयोध्या भूमि घोटाले में उत्तर प्रदेश सरकार के जांच के आदेश महज दिखावा: प्रियंका गांधी

Highlights

  • अयोध्या लैंड डील को लेकर घमासान तेज
  • कई नेताओं पर जन्मभूमि के पास जमीन खरीदने का आरोप
  • राम मंदिर का फैसला आने के बाद हुई जमीन खरीद

नई दिल्ली: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के कथित जमीन घोटाले का मामला लगातार सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अयोध्या में जमीन खरीद मामले में हुए घोटाले पर सवाल उठाते हुए कहा कि राम के नाम पर इकट्ठा किए गए चंदे में लूट हुई है। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद गंभीर मामला है। आस्था के नाम पर दिए गए चंदे का कुछ लोगों की जेब में जाना गलत है। प्रदेश सरकार द्वारा जांच के आदेश पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है, जांच के आदेश महज दिखावा है।

प्रियंका ने मामले की सुप्रीम कोर्ट से जांच कराने की मांग की और कहा कि जिला स्तर के अधिकारी जांच में सक्षम नहीं हैं। बता दें कि इस लैंड डील में कई नेताओं पर राम जन्मभूमि के पास खरीदने का आरोप है। आरोप है कि राम मंदिर का फैसला आने के बाद जमीनों को खरीदा गया है। नेताओं और अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने सस्ते दामों पर जमीनें खरीदी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इसकी जांच एक उच्चस्तरीय कमेटी से करवाई जानी चाहिए। बेहतर होगा कि सुप्रीम कोर्ट मामले में हस्तक्षेप करे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को निर्देश दे कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जाए।

वहीं, आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने अयोध्या में कथित जमीन घोटाले को लेकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अयोध्या में कथित जमीन घोटाले मामले की स्पेशल सेक्रेटरी रेवेन्यू जांच करेंगे। साथ ही 1 हफ्ते के अंदर जांच की रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं। अयोध्या जमीन के सौदे में कई मंत्रियों के रिश्तेदारों के नाम सामने आए थे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement