यूपी: बदायूं में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सोमवार शाम की इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस ट्रिपल मर्डर को बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम सथरा में अंजाम दिया गया है। हमलावरों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा और उनकी मां शांति देवी की गोली मारकर हत्या की है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
सामने आया SSP का बयान
इस मामले में बदायूं के एसएसपी ओपी सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बदायूं के सथरा गांव में एक घर के अलग-अलग कमरों में सपा नेता राकेश कुमार गुप्ता, उनकी पत्नी और उनकी मां का शव मिला। शवों को देखकर लगा कि तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पूछताछ में पता चला कि परिजनों की दुश्मनी एक स्थानीय परिवार से है। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चश्मदीदों का क्या कहना है?
इस घटना पर चश्मदीदों का कहना है कि राकेश गुप्ता उसावां ब्लॉक के पूर्व प्रमुख थे और वर्तमान में सपा से जिला पंचायत सदस्य भी थे। वह सोमवार शाम को अपने घर पर ही मौजूद थे। इसी दौरान कुछ लोग उनके घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी और मां की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कई बड़े पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।