प्रयागराज: पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी PMLA के तहत की गई है। मुख्तार को प्रयागराज स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है और 14 दिनों की रिमांड मांगी गई है। बता दें कि PMLA के तहत मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के ठिकानों पर ED पहले भी रेड कर चुकी है। गौरतलब है कि ईडी ने पहले से जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कस्टडी ली है। ये गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। मुख्तार के बेटे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुख्तार अंसारी के साले पर भी हो चुकी है कार्रवाई
बीते महीने मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने जेल भेजा था। शरजील रजा को ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में 7 नवंबर को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि ईडी लगातार मुख्तार अंसारी के करीबियों को अपने रडार पर लिए हुए है। इससे पहले ईडी ने मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था और उन्हें 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया था।
मुख्तार के बेटे का भी विवादों से रहा है पुराना नाता
पहले भी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी विवादों में रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन पर भड़काऊ भाषण देने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगा था। अब्बास अंसारी के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी, जिसे रद्द करने के लिए अब्बास ने याचिका दाखिल की थी लेकिन याचिका खारिज होने के बाद अब्बास अंसारी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी थी।