Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 10 दिन की पोती का गला घोंट रहा था दादा, बेटे ने देखा और गुस्से में आकर काट दिया पिता का गला

10 दिन की पोती का गला घोंट रहा था दादा, बेटे ने देखा और गुस्से में आकर काट दिया पिता का गला

UP Crime News: अयोध्या जिले के गोसाईगंज इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान की हत्या के राज का खुलासा हुआ तो गांव वालों के साथ-साथ पुलिस अफसर भी चौंक गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 30, 2022 16:49 IST, Updated : Sep 30, 2022 16:49 IST
Newborn Baby
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Newborn Baby

Highlights

  • अपने घर में मृत मिले थे 50 वर्षीय रमेश चंद्र रावत
  • रमेश आदतन शराब पीता था और लड़कियों से नफरत थी
  • पोती के जन्म से खुश नहीं था और घर पर नियमित रूप से लड़ते था

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक किसान की हत्या के राज का खुलासा हुआ तो गांव वालों के साथ ही पुलिस अफसर भी चौंक गए। किसान की हत्या उसके बेटों ने ही गुस्से में आकर कर दी। मृतक किसान अपनी 10 दिन की पोती को मारने की कोशिश कर रहा था। इस से गुस्सा कर दोनों बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानें क्या है पूरा मामला

घटना अयोध्या जिले के गोसाईगंज इलाके की है। पुलिस के अनुसार, 50 वर्षीय रमेश चंद्र रावत इस सप्ताह की शुरुआत में अपने घर में मृत मिले और उनका गला काटा गया था। उनके बेटे 29 वर्षीय अवधेश और 25 वर्षीय रजनीश, जो पास के एक अन्य घर में रहते हैं, उन्होंने FIR दर्ज कराकर आरोप लगाया कि पिछली दुश्मनी के कारण एक स्थानीय ने रमेश की हत्या कर दी। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को अवधेश के घर पर खून के धब्बे मिले और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में रमेश की बेटी रेणु ने खुलासा किया कि उसके भाइयों ने उसके पिता को मार डाला था।

रमेश को लड़कियों से थी नफरत
रेणु ने बताया कि रमेश आदतन शराब पीते थे और लड़कियों से उन्हें नफरत थी। अवधेश की बेटी के जन्म से वह खुश नहीं थे और वे घर पर नियमित रूप से लड़ते थे। घटना वाले दिन पिता का अपने पुत्रों से झगड़ा हो गया और उन्होंने पोती का गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। डीसीपी साउथ जोन राहुल राज ने कहा कि गुस्से में आकर अवधेश ने पिता का गला काट दिया।

मृतक की बेटी ने किया खुलासा
पुलिस को अंदाजा भी नहीं था कि, पिता को उसके अपने बेटों ने ही मार डाला होगा। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को अवधेश के घर पर खून के धब्बे मिले और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान मृतक रमेश की बेटी रेणु ने ही इस पूरे राज का खुलासा कर दिया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement