Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई पुलिस की गाड़ी, 4 लोग गंभीर रूप से घायल, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई पुलिस की गाड़ी, 4 लोग गंभीर रूप से घायल, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

घायल दिग्विजय ने जिला अस्पताल में पत्रकारों को बताया कि वह परिवार सहित घर में सोया हुआ था कि रसड़ा की तरफ से आया पुलिस वाहन उनके घर में घुस गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वाहन में सवार पुलिसकर्मी नशे में थे।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: December 19, 2022 13:42 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक टीन की छत वाले घर में घुस गई। इस दौरान घर में मौजूद चार लोग घायल हो गए। मामला गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचंवर गांव का है। हादसे में ड्राइवर भी घायल हो गया। मामले में तीन पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है। गड़वार थाने के प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिंहाचंवर गांव में रविवार देर रात जिले के फेफना थाने का एक वाहन अनियंत्रित होकर टीन की छत वाले एक मकान में घुस गया, जिसमें दिग्विजय राम (28), उसकी पत्नी चंदा (23) और पुत्र ऋषभ (3) गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही पुलिस वाहन का चालक उमाशंकर (25) भी घायल हो गया है। 

'पुलिसकर्मी नशे में थे' 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएचओ ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। घायल दिग्विजय ने जिला अस्पताल में पत्रकारों को बताया कि वह परिवार सहित घर में सोया हुआ था कि रसड़ा की तरफ से आया पुलिस वाहन उनके घर में घुस गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वाहन में सवार पुलिसकर्मी नशे में थे और वाहन में शराब की बोतल भी थी। 

पुलिस वाहन में मिलीं शराब की बोतलें

पुलिस अधीक्षक (एसपी) आरके नैय्यर ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस वाहन में सवार एक मुख्य आरक्षी व दो आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने कहा कि जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जायेगी। पुलिस वाहन में शराब की बोतल पाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच में सारे तथ्य सामने आ जायेंगे और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement