Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ऐश्वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट और 10 करोड़ के नकली डॉलर... यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े विदेशी शातिर ठग

ऐश्वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट और 10 करोड़ के नकली डॉलर... यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े विदेशी शातिर ठग

ग्रेटर नोएडा में ये शातिर आपराधी अपने आप को एक विदेशी फार्मास्यूटिकल कंपनी का अधिकारी बताते थे और ऐश्वर्या राय समेत कई बॉलीवुड कलाकारों के फर्जी पासपोर्ट को साथ रख लोगों के साथ ठगी और साइबर अपराध करते थे।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Dec 16, 2022 20:38 IST, Updated : Dec 16, 2022 20:38 IST
पुलिस के हत्थे चढ़े विदेशी साइबर अपराधी
Image Source : TWITTER पुलिस के हत्थे चढ़े विदेशी साइबर अपराधी

उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे विदेशी साइबर अपराधी और शातिर ठग चढ़े हैं। इन ठगों के पास से पुलिस को जो सामान बरामद हुआ है उसमें कई बड़े बॉलीवुड स्टार के फर्जी पासपोर्ट शामिल हैं। ये शातिर आपराधी अपने आप को एक विदेशी फार्मास्यूटिकल कंपनी का अधिकारी बताते थे और ऐश्वर्या राय समेत कई बॉलीवुड कलाकारों के फर्जी पासपोर्ट को साथ रख लोगों के साथ ठगी और साइबर अपराध करते थे। यह लोगों को ये ऑफर देते थे कि फार्मास्यूटिकल कंपनी से सस्ते दाम पर जड़ी बूटियां खरीदकर उन्हें महंगे दाम पर दूसरी जगहों पर बेचा जा सकता है, इसी नाम पर यह कई लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके थे। 

पुलिस ने बरामद की करोडों की नकली करंसी और पासपोर्ट

पुलिस ने बताया कि इसके साथ-साथ ये ठग लोगों को सस्ते में विदेशी करेंसी बेचने की भी बात करके उनके साथ धोखाधड़ी करते थे। इसीलिए इनके पास से इतने ज्यादा नकली डॉलर बरामद हुए हैं। थाना बीटा-2 पुलिस व ग्रेनो साइबर सैल ने शातिर किस्म के विदेशी नागरिक/साइबर अपराधी गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से असली 3 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.5 लाख भारतीय रुपये), नकली 13 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 10 करोड़ 76 लाख भारतीये रुपये) और 10,500 पाउंड (लगभग 10 लाख 61 हजार भारतीय रुपये) नकली कुल लगभग 10 करोड़ 90 लाख रुपये, अभिनेत्री ऐश्वर्य राय का नकली पासपोर्ट, 6 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पैनड्राइव, 3 कार (सीजशुदा) और भारी मात्रा में अन्य अपराध कारित करने से संबंधित सामान बरामद किए हैं।

अपराधी कई शातिर तरीकों से करते थे ठगी 
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 3 विदेशी नागरिक/साइबर अपराधी एक उफेरेंवु, एडविन कॉलिंस, ओकोली डेमियन को रामपुर मार्केट और इनके आवास ई 1/306 सुपरटेक अपकंट्री, ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो कि अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर साइबर अपराध की कई तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ये अपराधी मेट्रोमोनियल साईट व डेटिंग एप के माध्यम से लोगो को जाल में फसाना, लोटरी फ्रॉड, फेसबुक फ्रेंड बनकर फ्रॉड, विदेश से पार्सल भेजने के नाम पर कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करते थे। 

लोगों को ठगी में बेचते थे जड़ी बूटी
नामचीन विदेशी फामार्सूटिकलस कम्पनी के प्रतिनिधि बनकर लोगों को जड़ी बूटी सस्ती दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करते हैं। इनके द्वारा थाना बीटा-2 क्षेत्रांतर्गत रिटायर्ड कर्नल से भी 1 करोड़ 81 लाख रुपए की ठगी कैंसर की दवाई देने के नाम पर की गई थी। फर्जी पासपोर्ट अभिनेत्री ऐश्वर्य राय आदि का बनाते हैं। ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में साइबर अपराध में सम्मलित पाए गए हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement