Highlights
- कई घंटे से लगी आग पर पाया गया काबू
- करीब 15 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं
- फॉरेंसिक टीम घटना की जांच के लिए नमूने एकत्र करेगी
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तरंगा इलाके में शनिवार शाम चमड़े के एक कारखाने और गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। फॉरेंसिक टीम घटना की जांच के लिए नमूने एकत्र करेगी। आग को काबू में करने के लिए करीब 15 दमकल की गाड़ियां लगी थी। स्थानीय लोग भी दमकल कर्मियों की मदद में लगे थे। लोग अपने घरों से पानी की बाल्टी लेकर आग बुझा रहे थे ।
जब यह हादसा हुआ तब आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि पास की एक इमारत में भी फैल गई। आग बुझा रहे दो दमकलकर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि तीन माहेर अली लेन पर चमड़े के कारखाने में शाम करीब छह बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की कारखाने की चहारदीवारी ढह गई।
राज्य सरकार के दमकल एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लिया। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोस से फोन कर स्थिति की जानकारी ली। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।