उत्तर प्रदेश: यूपी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हमीरपुर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली इलाके में तेज रफ्तार दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस जोरदार टक्कर के होने से एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए।
'दोनों कारों की स्पीड बेहद तेज थी'
पुलिस ने बताया कि फतेहपुर निवासी आशीष कुमार तीन अन्य लोगों अंजू सिंह, सत्या और दीपक मिश्रा के साथ मध्यप्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा पीठ दर्शन करने गया था और वहां से लौटते समय राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव के पास उसकी कार एक दूसरी कार से टकरा गई। उन्होंने बताया कि दोनों कारों की रफ्तार बेहद तेज थी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में आशीष कुमार और सत्या की मौके पर ही मौत हो गई और अंजू सिंह एवं दीपक मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।
'मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए'
पुलिस ने बताया कि दूसरी कार में सवार मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के निवासी रविंद्र शर्मा एवं एक अन्य युवक की भी मौके पर मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।