Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुआ भयानक सड़क हादसा, एक महिला समेत चार लोगों की मौत

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुआ भयानक सड़क हादसा, एक महिला समेत चार लोगों की मौत

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हमीरपुर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली इलाके में तेज रफ्तार दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई।

Reported By : PTI Edited By : Akash Mishra Published on: December 03, 2022 23:17 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश: यूपी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हमीरपुर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली इलाके में तेज रफ्तार दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस जोरदार टक्कर के होने से एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए।

'दोनों कारों की स्पीड बेहद तेज थी'

पुलिस ने बताया कि फतेहपुर निवासी आशीष कुमार तीन अन्य लोगों अंजू सिंह, सत्‍या और दीपक मिश्रा के साथ मध्यप्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा पीठ दर्शन करने गया था और वहां से लौटते समय राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव के पास उसकी कार एक दूसरी कार से टकरा गई। उन्होंने बताया कि दोनों कारों की रफ्तार बेहद तेज थी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में आशीष कुमार और सत्या की मौके पर ही मौत हो गई और अंजू सिंह एवं दीपक मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।

'मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए'

पुलिस ने बताया कि दूसरी कार में सवार मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के निवासी रविंद्र शर्मा एवं एक अन्‍य युवक की भी मौके पर मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement