Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, नोएडा में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने किया सुसाइड, जानिए वजह

नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, नोएडा में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने किया सुसाइड, जानिए वजह

नोएडा में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग घटना में दो लोगों ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Dec 19, 2022 14:36 IST, Updated : Dec 19, 2022 14:36 IST
Suiside Case
Image Source : FILE Suiside Case

नोएडा में आत्महत्या के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आए दिन आत्महत्या की खबरें नोएडा से आती रहती हैं। ताजा मामले में दो लोगों ने मेंटल टेंशन की वजह आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग घटना में दो लोगों ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि यहां एक सोसायटी में रहने वाले नितिन सुरी (22) ने सोमवार सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

उन्होंने बताया कि उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक अन्य घटना में थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाले 36 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक तनाव के कारण अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक का नाम बिरेश पाल है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। वहीं, सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजीव वालियान ने बताया कि मृतक की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement