Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Shafiqur Rahman Barq ने कहा, मुसलमानों पर जितना जुल्म हो सकता था, वह किया जा रहा है

Shafiqur Rahman Barq ने कहा, मुसलमानों पर जितना जुल्म हो सकता था, वह किया जा रहा है

Shafiqur Rahman Barq: सपा सांसद ने कहा कि कानपुर में बाजार बंद करवाए जा रहे थे लेकिन पथराव शुरू हो गया और मुसलमानों को ही मुल्जिम बना दिया गया।

Reported by: Bhaskar Mishra @mishrabhasker
Published : June 09, 2022 20:12 IST
Shafiqur Rahman Barq, Shafiqur Rahman Barq News, Shafiqur Rahman Barq Nupur Sharma
Image Source : FACEBOOK.COM/BARQIAN786 Samajwadi Party MP Shafiqur Rahman Barq (M).

Highlights

  • बर्क ने कहा कि देश सबका है, हमने भी देश के लिए कुर्बानियां दी है।
  • नूपुर शर्मा और जिंदल साहब ने रसूल के खिलाफ गुस्ताखी की है: बर्क
  • सपा सांसद ने कहा कि मुसलमान रसूल के खिलाफ गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता।

Shafiqur Rahman Barq: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने देश के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा कि देश में मुसलमानों से भेदभाव और ऐसे हालात पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं, और गृह मंत्री अमित शाह क्यों जवाब नहीं दे रहे हैं? बर्क ने कहा कि मुसलमानों पर जितना जुल्म हो सकता था, वह किया जा रहा है और देश के मुसलमानों ने सारे जुल्म और ज्यादती को बर्दाश्त किया है। उन्होंने ने नूपुर शर्मा मामले का भी जिक्र किया और कहा कि विवादित बयान देने वालों को जेल भेजकर मुकदमा चलाया जाए।

‘देश में सबके साथ ज्यादती हो रही है’

सपा सांसद ने कानपुर दंगे को लेकर भी बयान दिए। उन्होंने कहा कि बाजार बंद करवाए जा रहे थे लेकिन पथराव शुरू हो गया और मुसलमानों को ही मुल्जिम बना दिया गया। बर्क ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ऐसे हालात पर चुप्पी तोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते थे कि मुल्क को ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।  आजादी में हिंदू मुसलमान दोनों ने कुर्बानी दी थी। हम रास्ते से हट गए हैं। सिर्फ मुसलमानों के साथ ही नहीं, बल्कि सबके साथ जुल्म और तसद्दुत हो रही है।’

‘नूपुर, जिंदल को जेल में डाला जाए’
बर्क ने कहा, ‘पहले तो एक-दूसरे पर हमला करते थे, लेकिन अब हमारे रसूल पर ही हमला कर दिया गया। नूपुर शर्मा और जिंदल साहब ने जो रसूल के खिलाफ गुस्ताखी की है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन रसूल के खिलाफ गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता। इन दोनों को ऊपर मुकदमा चलाया जाए और जेल में डाला जाए। देश मे इस नफरत की आग को बंद करना चाहिए। देश सबका है, हमने भी देश के लिए कुर्बानियां दी है। देश मे जो हो रहा है, सरकार उसे रोक सकती है।’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement