Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. "राम मंदिर तो बन गया, मगर रामराज्य नहीं आया" प्रवीण तोगड़िया ने क्यों दिया ये बयान

"राम मंदिर तो बन गया, मगर रामराज्य नहीं आया" प्रवीण तोगड़िया ने क्यों दिया ये बयान

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तो बन रहा है, लेकिन देश में कहीं भी रामराज्य नहीं दिख रहा है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: January 28, 2023 15:02 IST
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तो बन रहा है, लेकिन देश में कहीं भी रामराज्य नहीं दिख रहा है। उत्तर प्रदेश के अमेठी में संवाददाताओं से बातचीत में तोगड़िया ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तो समझो हो ही गया है, लेकिन अब देश में रामराज्य भी आ जाना चाहिए, मगर रामराज्य तो कहीं नहीं दिख रहा है।” 

"देशव्यापी अभियान चलाए हिंदू"

तोगड़िया ने कहा कि अब वह चाहते हैं कि देश के करोड़ों हिंदुओं को मकान मिले, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, युवाओं को रोजगार मिले और किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत मिले। तोगड़िया ने कहा, “हिंदुओं ने एकजुट होकर सबको जगाने का काम किया, अभियान चलाया और अयोध्या में राम मंदिर बन गया।” उन्होंने कहा, “हिंदू एक बार फिर जाग गया है। वह एक बार फिर एकजुट होकर हिंदुओं को मकान, शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाए।” इससे पहले, तोगड़िया 27 जनवरी की देर शाम शुक्ल बाजार के पूरे रामदीन गांव पहुंचे और अपने संगठन के कार्यकर्ता अवधेश मिश्रा के घर में लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मुसाफिरखाना में हिंदू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

"सभी हिंदू खोई समृद्धि पाने के लिए प्रयास करें"
अमेठी में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं ने गांव-गांव जाकर लोगों का समर्थन और राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा लिया है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अपने देश को समृद्ध बनाने के लिए सभी हिंदुओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं को खोई हुई समृद्धि वापस पाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। बताते चलें कि प्रवीण तोगड़िया अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर आंदोलन से भी जुड़े थे।

ये भी पढ़ें-

पटना में मूर्ति विसर्जन में साथ था पुलिस का भारी अमला, फिर भी जुलूस पर चल गईं गोलियां, 1 की मौत

दिल्ली में कंझावला पार्ट-2! टक्कर के बाद कार में फंसा स्कूटी सवार, बेरहमी से घसीटने से मौत

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement