Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. PUBG Killer: PUBG हत्याकांड मामले में तीसरे किरदार की एंट्री, आरोपी बेटे ने कहा- पबजी की कहानी पुलिस ने बनाई

PUBG Killer: PUBG हत्याकांड मामले में तीसरे किरदार की एंट्री, आरोपी बेटे ने कहा- पबजी की कहानी पुलिस ने बनाई

PUBG Killer: पुलिस ने भी माना है कि- 'इस घटना के पीछे केवल PUBG ही कारण नहीं है। मृतका साधना, आरोपी बेटे और उसके पिता की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। घटना के और भी पहलुओं की जांच चल रही है।' 

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published on: June 12, 2022 10:52 IST
 Mobile Game- India TV Hindi
Image Source : AP (REPRESENTATIONAL IMAGE)   Mobile Game  

Highlights

  • PUBG हत्याकांड मामले में तीसरे किरदार की एंट्री
  • पुलिस ने भी माना घटना के पीछे केवल PUBG ही कारण नहीं है
  • CWC के सामने बच्चे ने कहा- 'मुझे पबजी नहीं क्रिकेट खेलना पसंद है'

PUBG Killer: लखनऊ में पबजी खेलने से मना करने पर बेटे द्वारा मां की हत्या करने वाली खबर ने पूरे देश में दहशत फैला दी है। आरोपी बेटे से लगातार पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद बाल कल्याण समिति (CWC) का मानना है कि इस हत्याकांड में कोई तीसरा किरदार भी शामिल है, जो बच्चों का बेहद करीबी है। CWC के सामने बच्चे ने कहा कि- ''मैं PUBG नहीं खेतला। क्रिकेट, फुटबॉल और चेस ही मेरा फेवरेट गेम हैं। ड्राइंग और आर्ट क्राफ्ट भी अच्छा बनाता हूं। पबजी की कहानी तो पुलिस ने बनाई है।'' 

मैं नेता बनना चाहता हूं: आरोपी

बच्चे से ये पूछने पर कि जिंदगी में क्या बनना चाहते हो? उसने कहा कि- 'नेता बनूंगा, इसलिए बढ़ाई से ज्यादा खेलखूद में दिलचस्पी रखता हूं। राजनीति में जाने का यही आसान रास्ता है।' जब पूछा गया कि नेता बनने के लिए पैसा कहां से पाओगे? तो उसने कहा कि- 'इसीलिए तो क्रिकेट खेलता हूं। क्रिकेट में करियर बन गया तो पैसा ही पैसा है। क्रिकेटर को राजनीति में आसानी से एंट्री भी मिल जाती है।'

घटना के पीछे केवल PUBG ही कारण नहीं: पुलिस

पुलिस ने भी माना है कि इस घटना के पीछे केवल PUBG ही कारण नहीं है। मृतका साधना, आरोपी बेटे और उसके पिता की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। घटना के और भी पहलुओं की जांच चल रही है। CWC की रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य इंसान के लिए लाश के साथ तीन दिन तक रहना आसान नहीं है। 16 साल का लड़का हिम्मत बनाता भी तो 10 साल की बच्ची किसी भी हालत में इस हालात का सामना नहीं कर पाती। इस बात की पूरी संभावना है कि उस वक्त कोई तीसरा शख्स भी मौजूद था, जिस पर बच्चे भरोसा करते हैं। 

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement