Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कल ऐसा भव्य होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कि देखती रह जाएगी पूरी दुनिया, PM के आने से पहले जश्न शुरू

कल ऐसा भव्य होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कि देखती रह जाएगी पूरी दुनिया, PM के आने से पहले जश्न शुरू

देशभर के संतों की मौजूदगी में कल प्रधानमंत्री मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी जब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे तो उस समय 12 ज्योतिर्लिंगों और 51 सिद्धपीठों के पुजारी भी उपस्थित रहेंगे। पीएम का कार्यक्रम कल से शुरू हो रहा है लेकिन वहां उनके आगमन और काशी धाम के लोकार्पण का जश्न शुरू हो चुका है। क

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 12, 2021 8:04 IST
पीएम के आने से पहले...- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम के आने से पहले काशी धाम में जश्न

Highlights

  • पीएम के आगमन और काशी धाम के लोकार्पण का जश्न शुरू
  • वाराणसी के सात लाख घरों में 16 लाख लड्डू बांटे जाने की तैयारी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने सबसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट काशी कॉरिडोर का लोकार्पण करने पहुंच रहे हैं। इस लोकार्पण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पूरा काशी सज-धज कर तैयार है और वहां पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। देशभर के संतों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी जब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे तो उस समय 12 ज्योतिर्लिंगों और 51 सिद्धपीठों के पुजारी भी उपस्थित रहेंगे।

सात लाख घरों में 16 लाख लड्डू बांटे जाने की तैयारी

पीएम का कार्यक्रम कल से शुरू हो रहा है लेकिन वहां उनके आगमन और काशी धाम के लोकार्पण का जश्न शुरू हो चुका है। कहीं लोक संगीत पर डांस हो रहा है तो कहीं हजारों किलो लड्डू बन रहे हैं। काशी कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर वाराणसी के सात लाख घरों में 16 लाख लड्डू बांटे जाने की तैयारी है और इसीलिए अलग-अलग जगहों पर लड्डू बनाए जा रहे हैं। लोकार्पण के दौरान काशी में देश की अलग अलग संस्कृति की झलक दिखने वाली है।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

Image Source : SOCIAL MEDIA
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास 2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले 8 मार्च 2019 को किया गया था और अब 13 दिसंबर को इसका उद्घाटन हो रहा है। इस कॉरिडोर के जरिए गंगा घाट से सीधे काशी विश्वनाथ के दर्शन हो सकेंगे और कॉरिडोर में करीब 125 छोटे-बड़े मंदिरों की सीरीज है, इसके अलावा कॉरिडोर में वैदिक केंद्र तथा आधुनिक सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है।

सालों तक लोगों की यादों में रहेगा ये पल

वाराणसी के मंडलायुक्त और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह ऐतिहासिक पल है। सैकड़ों साल बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम का जीर्णोद्धार हो रहा है। भव्य लोकार्पण की तैयारी की जा रही है, ताकि देश और विश्व भर के लोग इस पल के साक्षी बनें और अपनी आने वाली पीढ़ियों को श्री काशी विश्वनाथ के जीर्णोद्धार के काम की सफलता के बारे में बता सकें। लोग सैकड़ों सालों तक इसे याद रखेंगे।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

Image Source : SOCIAL MEDIA
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

बता दें कि बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे में 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक होने वाले "भव्य काशी दिव्य काशी" कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की थी। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया कि 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के पश्चात 14, 15 एवं 16 दिसंबर को काशी के प्रत्येक घर में बाबा का विशेष प्रसाद और धाम के इतिहास से संबंधित कॉफी टेबल बुक हर हालत में पहुंचाई जाए।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

Image Source : SOCIAL MEDIA
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

'लोग अपने घरों में विशेष साफ सफाई के साथ ही दीप जलाएं'

सीएम ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शास्त्रोक्त पद्धति से पूजन-अर्चन के दौरान पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होता रहे। योगी ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पूर्व पूरे वाराणसी जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ उत्सव सा माहौल बनाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन लोग अपने घरों में विशेष साफ सफाई के साथ ही दीप अवश्य जलाएं। इसके लिए काशी के परिवारों के साथ संवाद स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि 1669 में अहिल्याबाई होलकर द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराने के लगभग 352 वर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम का पुनरुद्धार कराया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement