Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. BJP के मुख्यमंत्रियों से बोले पीएम मोदी, शासन के किसी न किसी क्षेत्र में अपनी सरकार के लिए जगह बनाएं

BJP के मुख्यमंत्रियों से बोले पीएम मोदी, शासन के किसी न किसी क्षेत्र में अपनी सरकार के लिए जगह बनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्ता एवं ब्रांड सृजन को लेकर केंद्र के अलावा राज्यों के भी काम करने की जरूरत पर जोर दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 15, 2021 0:00 IST
Narendra Modi meets BJP CMs, Narendra Modi meets BJP CMs Varanasi, Modi BJP CMs
Image Source : TWITTER.COM/NARENDRAMODI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की।

Highlights

  • प्रधानमंत्री ने लोगों के जीवन को आसान बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की।
  • पीएम मोदी ने पोषण अभियान को मजबूत करने तथा कुपोषण से निपटने की जरूरत का जिक्र किया।
  • प्रधानमंत्री ने युवाओं के बीच खेल संस्कृति और तंदुरुस्ती को लोकप्रिय बनाने की अपील की।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शासन के किसी न किसी क्षेत्र में अपनी सरकार के लिए एक जगह बनाने के लिए कहा। साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों के जीवन को आसान बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ वाराणसी में एक बैठक में मोदी ने उनसे आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के एक माध्यम के रूप में और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘एक जिला, एक उत्पाद’ पर काम करने को कहा।

‘वैश्विक बाजार बनाने पर भी गौर करना होगा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब यह पहल राज्यों में जोर पकड़ लेगी, तब उन्हें अपने उत्पादों को विदेशों में निर्यात करने और उत्पादों के लिए एक वैश्विक बाजार बनाने पर भी गौर करना होगा। उन्होंने स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्ता एवं ब्रांड सृजन को लेकर केंद्र के अलावा राज्यों के भी काम करने की जरूरत पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने शासन में प्रौद्योगिकी के महत्व को रेखांकित करते हुए अंतिम छोर तक पहुंचने, गति में तेजी लाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शासन को डेटा से संचालित करने की अपील की।


मोदी ने ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ पर दिया जोर
पीएम मोदी ने युवा विकास और महिला सशक्तीकण को हर सरकार के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र बताते हुए पोषण अभियान को मजबूत करने तथा कुपोषण से निपटने की जरूरत का जिक्र किया। उन्होंने युवाओं के बीच खेल संस्कृति और तंदुरुस्ती को लोकप्रिय बनाने की अपील की। ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ पर जोर देते हुए मोदी ने राज्यों से उन कानूनों को हटाने को कहा जो पुराने पड़ गए हैं।

‘मुख्यमंत्री परिषद में व्यापक चर्चा हुई’
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘आज, भाजपा मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा जारी रखी। उन्होंने अपने-अपने राज्यों से सुशासन के विभिन्न तौर-तरीकों को साझा किया।’ पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री परिषद में व्यापक चर्चा हुई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तथा अन्य नेता बैठक में शामिल हुए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement