Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया, 15 जनवरी से रह सकेंगे सैलानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया, 15 जनवरी से रह सकेंगे सैलानी

टेंट सिटी में 3 कैटिगरी के कॉटेज और 4 तरह के विला बनाए गए हैं और इसके मंदिरों के शिखर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 13, 2023 10:50 IST, Updated : Jan 13, 2023 11:02 IST
Narendra Modi, Tent City
Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में टेंट सिटी का शुक्रवार को उद्घाटन कर दिया। इस टेंट सिटी को वाराणसी में गंगा नदी के दूसरे किनारे, यानी कि पूर्वी छोर पर बसाया गया है। यह अपने आप में एक शहर जैसा है जहां से लोग वाराणसी की आध्यात्मिकता का अनुभव कर सकेंगे। यहां करीब 200 टेंट बनकर तैयार हैं, और 15 जनवरी से यहां सैलानी रहने लगेंगे। वाराणसी की इस खास टेंट सिटी को कच्छ और राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें पेंट हाउस जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

टेंट सिटी में कॉटेल और विला में रहेंगे सैलानी

वाराणसी की यह टेंट सिटी हर साल अक्टूबर से जून तक खुली रहेगी। बरसात के कारण 3 महीने के लिए इसे हटा लिया जाएगा क्योंकि इस दौरान गंगा नदी में काफी पानी आ जाता है। टेंट सिटी में 3 कैटिगरी के कॉटेज और 4 तरह के विला बनाए गए हैं। इस टेंट सिटी को मंदिरों के शिखर की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। यहां रोजाना सूर्योदय होते ही घंटों-घड़ियालों की आवाज के साथ गंगा आरती होगी और सुबह की शुरुआत लाइव राग के साथ होगी। टेंट सिटी में सैलानियों को बनारस घराने की शहनाई, सारंगी, सितार, संतूर, तबला के साथ जुगलबंदी सुनने को मिलेगी।

पर्यटन उद्योग को शिखर पर ले जाएगी टेंट सिटी
बता दें कि टेंट सिटी पूर्वांचल के पर्यटन उद्योग को शिखर पर ले जाने का काम करेगी। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही पूर्वांचल के उत्पादों को नया बाजार उपलब्ध होगा। टेंट सिटी के एक क्लस्टर में 200 लोगों के ठहरने की सुविधा के लिए स्विस काटेज, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, स्पा एवं योग केंद्र, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस एरिया, लाइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अलावा वाटर स्पोर्टस, कैमल, हार्स राइडिंग समेत तमाम सांस्कृतिक एवं खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां होंगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement