Highlights
- प्रधानमंत्री मोदी की कॉरिडोर के निर्माण कार्य में शामिल कर्मियों के साथ लंच की तस्वीरें वायरल
- पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के काम में लगे श्रमिकों पर फूल बरसाकर किया अभिवादन
- पीएम मोदी ने बनारसी बोली में बनारस की महिमा का किया जिक्र
PM Modi Kashi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत विकसित काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के काम में लगे श्रमिकों पर फूल बरसाकर उनका अभिवादन किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य में शामिल कर्मियों के साथ लंच किया।
पीएम मोदी की काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य से जुड़े रहे मजदूरों के साथ खाना खाने के तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'मैं आज अपने हर श्रमिक भाई-बहनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है। कोरोना के इस विपरित काल में भी उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया" इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया और काशी के घाटों का निरीक्षण किया।
PM मोदी ने कहा- "हमारे कारीगर, प्रशासन के लोग, परिवार, मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। मैं यूपी सरकार और योगी आदित्यनाथ जी का भी अभिनंदन करता हूं। जिन्होंने काशी विश्वनाथ योजना के लिए दिन-रात एक कर दिया।'
मोदी ने बनारसी बोली में बनारस की महिमा का जिक्र करते हुए कहा, "ई विश्वनाथ धाम तो बाबा अपने हाथ से बनैले हन। कोई कितना बड़ा हवै तो अपने घरै के होइहै। उ कहिए तबै कोई आ सकेला और कछु कर सकैला। बाबा के साथ किसी और का योगदान है तो वो बाबा के गांव का है। बाबा के गण यानी हमारे सारे काशीवासी, जो खुद महादेव के रूप है। जब बाबा को अपनी शक्ति दिखानी होती है तो काशीवासियों को माध्यम बना देते हैं। फिर काशी करती है और दुनिया देखती है। इदम शिवाय, इदम नमम।'