Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. PM Modi In Lucknow: नेपाल दौरे के बाद लखनऊ पहुंचे PM मोदी, योगी सरकार के मंत्रियों के साथ की बैठक

PM Modi In Lucknow: नेपाल दौरे के बाद लखनऊ पहुंचे PM मोदी, योगी सरकार के मंत्रियों के साथ की बैठक

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को नेपाल यात्रा पर गए पीएम मोदी शाम तक भारत लौट आए और उन्होंने यूपी के लखनऊ में योगी सरकार के मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की।

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: May 16, 2022 23:51 IST
PM Modi In Lucknow- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/MYOGIADITYANATH PM Modi In Lucknow

Highlights

  • नेपाल दौरे के बाद लखनऊ पहुंचे PM मोदी
  • एयरपोर्ट पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वागत किया
  • पीएम ने योगी सरकार के मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की

PM Modi In Lucknow: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को नेपाल यात्रा पर गए पीएम मोदी शाम तक भारत लौट आए और उन्होंने यूपी के लखनऊ में योगी सरकार के मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। पीएम मोदी (PM Modi) जब लखनऊ पहुंचे तो एयरपोर्ट पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने फूल देकर उनका स्वागत किया। इस मौके की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए सीएम योगी ने लिखा, 'शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।'

इसके बाद सीएम योगी ने पीएम मोदी (PM Modi) के साथ अपने मंत्रिमंडल की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने लिखा, 'आज लखनऊ में आदरणीय  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में अपने मंत्रिमंडल के सभी साथियों के साथ।'

लखनऊ पहुंचने से पहले नेपाल में थे पीएम मोदी

बता दें कि लखनऊ पहुंचने से पहले पीएम मोदी नेपाल में थे और उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर लुंबिनी में माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। गौरतलब है कि लुंबनी भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली है। नेपाल यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।

पीएम मोदी कुशीनगर भी गए और उन्होंने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा पर ‘चीवर’ वस्त्र चढ़ाया। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement