Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ओवैसी हमला मामला: मेरठ से खरीदे गये थे हथियार, कुछ और लोंगो की हो सकती है गिरफ्तारी

ओवैसी हमला मामला: मेरठ से खरीदे गये थे हथियार, कुछ और लोंगो की हो सकती है गिरफ्तारी

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने को बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि गुरुवार को हापुड़ के छिजारसी टोल के पास असदुद्दीन ओवैसी पर हमले में जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ था उन्हें मेरठ से खरीदा गया था। हालांकि, एसपी ने यह नहीं बताया कि आरोपियों ने मेरठ में किस जगह से हथियार खरीदे थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 05, 2022 16:07 IST
Asaduddin Owaisi attack case
Image Source : ANI Asaduddin Owaisi attack case

Highlights

  • हथियार कहां से और किससे खरीदे थे, पुलिस इसकी जांच में जुटी
  • ओवैसी हमला मामले में अबतक 2 आरोपी किए गए गिरफ्तार
  • कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है

मेरठ (यूपी): उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर गोलीबारी में इस्तेमाल हथियार मेरठ से खरीदे गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के मेरठ से सटे हापुड़ जिले में पिलखुवा के पास ओवैसी की कार पर गुरुवार रात को गोलियां चलाई गई थीं।

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने को बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि गुरुवार को हापुड़ के छिजारसी टोल के पास असदुद्दीन ओवैसी पर हमले में जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ था उन्हें मेरठ से खरीदा गया था। हालांकि, एसपी ने यह नहीं बताया कि आरोपियों ने मेरठ में किस जगह से हथियार खरीदे थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हमले में इस्तेमाल हथियार कहां से और किससे खरीदे थे, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

उन्होंने कहा कि मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस इस सिलसिले में शुभम और सचिन नामक दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रमुख मुस्लिम नेता एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया।

बता दें कि,  AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले 2 आरोपियों को यूपी पुलिस ने गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले दोनों आरोपी सचिन और शुभम को शुक्रवार को जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement