Highlights
- पूजा करने के लिए व्यवस्था एडिफिस कंपनी ने की
- दुनियाभर की निगाहें ट्विन टावर पर टिकीं
Noida Twin Towers Demolition: ट्विन टावर को गिराने में अब आधे घंटे से भी कम समय बचा है। टावर गिरने से पहले बाकायदा पंडित जी को बुलाकर हवन पूजन किया गया। ट्विन टावर गिराने के लिए की गई इस पूजा में 6 लोग मौजूद थे, डिसमें एडिफिस कंपनी के डायरेक्टर उत्कर्ष मेहता समेत उनकी टीम के लोग शामिल हुए। पूजा करीब 1 घंटे चली। इस पूजा का मकसद भगवान से प्रार्थना करना था कि यह कार्य सही तरीके से संपन्न हो जाए। भगवान से यह प्रार्थना की गई कि इस ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण में किसी तरीके का कोई विघ्न ना आए।
इस कंपनी ने की थी पूजन के लिए व्यवस्था
पूजा करने के लिए व्यवस्था एडिफिस कंपनी ने की थी और ट्विन टावर के बगल में ही यह पूजा की गई है सबसे बड़ी बात है कि एहतियात के तौर पर पुलिस बल के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। हर परिस्थिति के लिए प्रशासन तैयार रहना चाहता है ताकि कहीं भी कोई चूक ना हो। इसीलिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं, बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए हैं और एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की भी एक बटालियन को बुलाया गया है।