Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Noida Twin Towers Demolition Highlights: नोएडा का ट्विन टावर गिराया गया, जानें पल-पल की अपडेट

Noida Twin Towers Demolition Highlights: नोएडा का ट्विन टावर गिराया गया, जानें पल-पल की अपडेट

Noida Twin Towers Demolition Live Updates: नोएडा का ट्विन टावर गिरा दिया गया है। चारों तरफ धूल का गुबार नजर आ रहा है।

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published : Aug 28, 2022 6:57 IST, Updated : Aug 28, 2022 23:38 IST
Noida Twin Towers Demolition
Image Source : ANI Noida Twin Towers Demolition

Noida Twin Towers Demolition Live Updates: नोएडा का ट्विन टावर गिरा दिया गया है। चारों तरफ धूल का गुबार नजर आ रहा है। ये टावर नोएडा के सेक्टर 93A में बना था। 103 मीटर ऊंचे एपेक्स और 97 मीटर ऊंचे सियान टावर को ध्वस्त करने के लिए 3700 किलो विस्फोटक अलग-अलग फ्लोर पर लगाया गया था। प्रशासन ने सुरक्षित तरीके से इस काम को अंजाम देने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे और आस-पास के इलाके को खाली करा दिया गया था। नोएडा में यात्रा करने वाले लोग ध्यान दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे दोपहर 2:15 से लेकर 3 बजे तक बंद रहेगा। इसके अलावा अगर धूल का गुबार एक्सप्रेस-वे की तरफ रहा, तो इसे कुछ और देर के लिए बंद रखा जा सकता है। इस लाइव ब्लॉग में पढ़ें पल-पल के अपडेट- 

 

Latest Uttar Pradesh News

Noida Twin Towers Demolition Highlights

Auto Refresh
Refresh
  • 11:01 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    टि्वन टावर ध्वस्त: आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता में खास बदलाव नहीं

    नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को रविवार दोपहर धराशायी किए जाने के बाद 80,000 टन मलबे और धूल के विशाल गुबार के कारण सेक्टर-93 ए से सटे इलाकों में हवा की गुणवत्ता में खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया। 

  • 10:14 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ट्विन टावर को ध्वस्त करने के दौरान 101.2 डेसिबल की ध्वनि दर्ज की गयी

     नोएडा में रविवार को ट्विन टावर को ध्वस्त करने के दौरान आस-पास के इलाकों में 101.2 डेसिबल की ध्वनि दर्ज की गयी। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने परिवेशीय शोर को मापने के लिए छह मशीनें लगाई थीं और इस माप के लिए ट्विन टावरों के निकटतम तीन स्थानों के आंकड़े लिए गए थे। 

  • 9:10 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ट्विन टावर खाली कराने के आखिरी समय में एक व्यक्ति सोता मिला

    नोएडा में एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों वाले एक ‘विशेष कार्यबल’ ने समय से सभी लोगों को वहां से बाहर निकाल लिया था। लेकिन ट्विन टावर गिराये जाने से चंद घंटे पहले कोर टीम तब बिल्कुल घबराकर हरकत में आ गयी जब एक चौकस गार्ड ने घर खाली करने की समयसीमा बीत जाने के बाद भी एक व्यक्ति को उसके अपार्टमेंट में सोए होने की सूचना दी। 

  • 8:50 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    नोएडा में ट्विन टावर को जमींदोज होने में 12 सेकेंड लगे : जेट डिमोलिशन

    नोएडा में सुपरटेक समूह के ट्विन टावर को रविवार को ध्वस्त करने में केवल 12 सेकेंड का समय लगा। जेट डिमोलिशन्स कंपनी के प्रबंध निदेशक जो ब्रिंकमैन ने यह जानकारी दी। एडिफिस इंजीनियरिंग ने दक्षिण अफ्रीका की जेट डिमोलिशन्स कंपनी के सहयोग से ट्विन टावर को ध्वस्त करने के कार्य को अंजाम दिया। एक के बाद एक किए गए कई विस्फोटों ने अवैध रूप से निर्मित टावरों को मलबे के एक बड़े ढेर में तब्दील कर दिया। 

  • 7:17 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आज भ्रष्टाचार की इमारत ढह गई- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

    नोएडा के ट्विन टावर गिराए जाने पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज भ्रष्टाचार की इमारत ढह गई है। जिन लोगों ने अवैध निर्माण के माध्यम से संपत्ति अर्जित की है, उन्हें सबक सीखना चाहिए कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

     

  • 7:00 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    नोएडा सुपर टेक ट्विन टॉवर ढहने के बाद बिजली बाहाल की गई

    नोएडा के ट्विन टावर जमींदोज होने के कुछ घंटे बाद आसपास के इलाके की बिजली बाहाल कर दी गई है। नोएडा प्रशासन ने आस पास की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को शाम 7 बजे वापस लौटने की अनुमनती दी है। 

     

  • 4:39 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मलबे की चपेट में आने से पास की एटीएस सोसायटी की 10 मीटर की दीवार क्षतिग्रस्त

    नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि मलबे की चपेट में आने से पास की एटीएस सोसायटी की 10 मीटर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। अन्य कहीं से नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। 

  • 4:27 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    शाम 7 बजे के बाद आसपास की सोसाइटियों के लोग घरों में वापस जा सकते हैं

    नोएडा प्राधिकरण की सीओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि ट्विन टॉवर के विध्वंस से पहले और बाद में AQI डेटा लगभग समान है। शाम 7 बजे के लगभग, आसपास के खाली सोसाइटियों के निवासियों को अपने घरों में वापस जाने की अनुमति दी जाएगी। यहां लगभग 100 पानी के टैंकर और 300 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

  • 4:03 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण में ATS सोसाइटी की बाहरी दीवर को मामूली नुकसान

    सूत्रों के मुताबिक ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण में पास में ही बनी ATS सोसाइटी की बाहरी दीवर के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की खबर है।

  • 3:29 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ट्विन टॉवर ध्वस्त होने के बाद आस-पास की हाउसिंग सोसाइटियों को कोई नुकसान नहीं

    ट्विन टॉवर के ध्वस्त होने के बाद आस-पास की हाउसिंग सोसाइटियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अभी कुछ मलबा ही सड़क की तरफ आया है। हमें एक घंटे में स्थिति का बेहतर अंदाजा हो जाएगा- नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी

  • 3:11 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बिजली, गैस सेवा जल्द बहाल होगी

    नोएडा की सीईओ ने कहा कि बिजली, गैस सेवा जल्द बहाल होगी। 

  • 3:09 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नोएडा पुलिस आयुक्त ने दिया ये बयान

    नोएडा पुलिस आयुक्त ने कहा कि पूरे प्लान के साथ काम किया गया और टावर को गिराया गया। सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे, जिस कारण से सब कुछ सही से हुआ। हम अवशेष और बचे हुए विस्फोटकों का आकलन करने के लिए साइट पर जा रहे हैं, यदि वे वहां छोड़े गए हैं। 

     

  • 3:09 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    धूल को स्थिर करने के लिए एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा

    सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराने के बाद आस पास जमी धूल को स्थिर करने के लिए और पानी को स्प्रे करने के लिए एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

     

  • 3:05 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    ट्विन टावर गिराने पर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ने दिया ये बयान

    नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि किसी इमारत को नुकसान नहीं पहुंचा है। 

     

  • 2:59 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    धमाके के बाद जांच शुरू कर दी गई: पुलिस कमिश्नर

    नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि धमाके के बाद जांच शुरू कर दी गई है। धमाका प्लान के मुताबिक हुआ है। 

     

  • 2:52 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    ब्लास्ट के बाद सबसे पहले जमीन पर पड़े मलबे की तस्वीर दिखाई पड़ी

    ब्लास्ट के बाद सबसे पहले जमीन पर पड़े मलबे की तस्वीर दिखाई पड़ी है। 

  • 2:51 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    चारों तरफ फैला है धूल का गुबार, आसमान साफ होने में लगेगा समय

    नोएडा के ट्विन टावर के गिरने के बाद आसमान में धूल ही धूल नजर आ रही है। ऐसे में आसमान को साफ होने में समय लग सकता है।

  • 2:31 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नोएडा का ट्विन टावर गिराया गया, चारों तरफ धूल ही धूल

    नोएडा का ट्विन टावर गिरा दिया गया है। चारों तरफ धूल ही धूल दिखाई दे रही है। 

     

  • 2:16 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    फेलिक्स अस्पताल नोएडा में 50 बिस्तर और 7-8 एम्बुलेंस तैयार

    फेलिक्स अस्पताल नोएडा की डॉक्टर ने कहा कि कोई भी आपात स्थिति उत्पन्न होने पर 50 बिस्तर और 7-8 एम्बुलेंस तैयार हैं। आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सुझाव है कि घर के अंदर रहें, घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद करें, एयर प्यूरीफायर चालू करें, बाहर जाने पर एन-95 मास्क पहनें। 

  • 2:09 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    थोड़ी देर में जमींदोज हो जाएगा नोएडा का ट्विन टावर, धमाके से पहले बजाया गया सायरन

    नोएडा का ट्विन टावर थोड़ी देर में जमींदोज हो जाएगा। धमाके से पहले यहां सायरन बजाया गया है। 

  • 1:52 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    ट्विन टावरों को ढहाने से पहले सुपरटेक का बयान

    सुपरटेक ने कहा कि SC ने तकनीकी आधार पर निर्माण को संतोषजनक नहीं पाया और फिर दोनों टावर को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए हैं। हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हैं, इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

     

  • 12:57 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मौके पर फायर बिग्रेड की 200 गाड़ियां मंगाई गईं

    यूपी के कई हिस्सों से 200 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं। 

     

  • 12:56 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कमांड सेंटर वैन के अंदर गए नोएडा के पुलिस कमिश्नर

    नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार कमांड सेंटर वैन के अंदर गए हैं। 

  • 12:23 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    ट्विन टावरों के अंदर 10 ब्लैक बॉक्स लगाए गए

    सीबीआरआई और एडिफिस द्वारा विस्फोट के बाद डेटा प्राप्त करने के लिए ट्विन टावरों के अंदर 10 ब्लैक बॉक्स लगाए गए हैं।

  • 11:54 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    ट्विन टावर गिराने की तैयारियों के बीच IGL की टीम मौके पर पहुंची

    ट्विन टावर गिरने की सभी तैयारियों के बीच IGL की टीम मौक़े पर पहुंची है। fire fighting team अपने equipment के साथ यहां पहुंची है। इसी बिल्डिंग के पास IGL की pipeline है।

  • 11:53 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    ट्विन टावर: एनडीआरएफ के स्पेशल डॉग्स भी तैनात

    ट्विन टावर: एनडीआरफ के स्निफर डॉग-रोड्रिग और रियो मलबे में खोज के लिए यहां लाए गए हैं। ​टावर के गिरने के बाद मलबे से खोज करने की जरूरत पड़े, इसके लिए ये डॉग्स तैनात किए गए हैं।  

  • 11:53 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    ट्विन टावर के आसपास लगाए 15 जियोफोन, कंपन की जांच करेंगे

    ट्विन टावर को ध्वस्त करने में बस चंद घंटे बाकी हैं। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी बीच ट्विन टावर के आसपास 15 जियोफोन लगाए गए हैं। 
    जियोफोन के ​जरिए ब्लास्ट के बाद टीम कंपन की जांच करेगी। इसके लिए नेशनल जियो फिजिकल इंस्टीट्यूट हैदराबाद की टीम नोएडा आई है।

  • 11:37 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे नोएडा के पुलिस कमिश्नर

    नोएडा के पुलिस कमिश्नर हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। 

  • 10:55 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    ट्विन टावर के पास की दोनों बिल्डिंग पूरी तरह खाली

    सुरक्षा के लिहाज से ट्विन टावर के पास की एटीएस और सुपरटेक बिल्डिगों को पूरी तरह सेखाली करा लिया गया है।  

     

     

  • 10:14 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पुलिसकर्मियों की भी सुरक्षा के इंतजाम

    टावर गिरने से पुलिसकर्मियों को नुकसान ना हो, इसलिए 500 हेलमेट, एक हजार मास्क और जैकेट जवानों को दिया गया है। 

     

  • 9:28 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    हेल्थ इमरजेंसी के लिए अलर्ट जारी

    नोएडा में ट्विन टावर गिरने से पहले ऐहतियात के तौर पर आस पास के अस्पतालों में बेड रिजर्व किए गए हैं। हेल्थ इमरजेंसी के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। 

  • 9:01 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आपात स्थिति से निपटने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

  • 8:09 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    ट्विन टावर के आस-पास सुरक्षाबल तैनात

    ट्विन टावर के आस-पास सुरक्षा के लिहाज से 560 पुलिसकर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 कर्मी और 4 क्विक रिस्पांस टीम के साथ-साथ NDRF की टीम को तैनात किया गया है। 

  • 7:31 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नोएडा: पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र को खाली करने की घोषणा की

    यूपी पुलिस ने सेक्टर 93ए नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर्स के आसपास के क्षेत्र को खाली करने की घोषणा की है ।

     

  • 6:56 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे दोपहर में रहेगा बंद

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे दोपहर 2:15 से लेकर 2:45 तक बंद रहेगा। इसके अलावा अगर धूल का गुबार एक्सप्रेस-वे की तरफ रहा, तो इसे कुछ और देर के लिए बंद रखा जा सकता है।

  • 6:56 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आस-पास के इलाके को खाली कराया गया

    प्रशासन ने सुरक्षित तरीके से इस काम को अंजाम देने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं और आस-पास के इलाके को खाली करा दिया गया है। 

  • 6:56 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नोएडा में आज गिराए जाएंगे ट्विन टावर

    यूपी के नोएडा में आज दोपहर 2.30 बजे 2 अवैध टावरों को विस्फोट के जरिए ढहा दिया जाएगा। नोएडा के सेक्टर 93A में बने 103 मीटर ऊंचे एपेक्स और 97 मीटर ऊंचे सियान टावर को ध्वस्त करने के लिए 3700 किलो विस्फोटक अलग-अलग फ्लोर पर लगाया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement