Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा: 5वीं मंजिल से लड़की को दिया धक्का, फिर बॉडी जलाने की कोशिश, आरोपी युवक गिरफ्तार

नोएडा: 5वीं मंजिल से लड़की को दिया धक्का, फिर बॉडी जलाने की कोशिश, आरोपी युवक गिरफ्तार

कई महीनों से युवती को गौरव नाम का युवक परेशान कर रहा था। उसके परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि नोएडा के सेक्टर 49 थाने में इसकी शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 08, 2022 23:16 IST, Updated : Nov 08, 2022 23:16 IST
पांचवीं मंजिल से...
Image Source : IANS पांचवीं मंजिल से धक्का देकर युवती की हत्या

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक युवक ने हैवानियत की सारे हदें पार करते हुए एक युवती को पांचवीं मंजिल से धक्का देकर उसे मरने के लिए छोड़ दिया। घटना नोएडा के होशियारपुर मार्केट में हुई। मार्केट में एक कॉन्प्लेक्स के ऊपर से युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी ने युवती को पांचवी मंजिल से धक्का दे दिया। इतना ही नहीं, आरोपी युवक ने उसके शव को जलाने की भी कोशिश की, उसके बाद फरार हो गया।

मंगलवार सुबह यह घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई थी। इसके बाद पुलिस दिनभर आरोपी की तलाश करती रही और फिर आरोपी को घटनास्थल से काफी दूर पकड़ा गया। पुलिस ने गाजियाबाद के लालकुआ इलाके से ऑटो में लड़की की लाश के साथ आरोपी को हिरासत में लिया। मिली जानकारी के मुताबिक कई महीनों से शीतल नाम की युवती को गौरव नाम का युवक परेशान कर रहा था। उसके परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि नोएडा के सेक्टर 49 थाने में इसकी शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।

शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि युवती ने आरोपी के साथ दोस्ती कबूल नहीं की तो उसने बिल्डिंग से गिरा कर लड़की की हत्या कर लाश को लेकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी युवक की मोबाइल लोकेशन से उसको गिरफ्तार किया और उसके पास से लड़की की बॉडी भी बरामद की है। पुलिस इस मामले में अब परिजनों का बयान ले रही है और आगे को कार्रवाई की जा रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement