Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. गाड़ी नहीं, पसंद आया गाड़ी का साइलेंसर, चोरी की... पकड़ा गया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

गाड़ी नहीं, पसंद आया गाड़ी का साइलेंसर, चोरी की... पकड़ा गया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Noida News: आरोपी ने ईको गाडी यूपी 16 डीएच 1878 का साइलेन्सर 7 अगस्त को चोरी किया था। जिसके बाद गाड़ी मालिक ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को दर्ज कराई थी, पुलिस चोर की तलाश कर रही थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 30, 2022 20:10 IST, Updated : Aug 30, 2022 20:10 IST
car silencer
Image Source : IANS car silencer

Noida News: आमतौर पर चोर पूरी गाड़ी चुराते हैं लेकिन नोएडा में पुलिस ने एक अनोखे चोर को पकड़ा है। इस चोर ने गाड़ी नहीं बल्कि गाड़ी का साइलेंसर ही चुरा लिया। नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जिसने गाड़ी नहीं बल्कि गाड़ी का साइलेंसर चोरी किया था। नोएडा के थाना इकोटेक -3 पुलिस ने इस चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके कब्जे से ईको गाड़ी का चोरी किया गया साइलेन्सर बरामद हुआ है। थाना इकोटेक -3 नोएडा पुलिस ने बुलंदशहर के रहने वाले चोर विकास को गिरफ्तार किया है। विकास अभी कुलेसरा थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्दनगर में रह रहा है और उसकी उम्र 19 वर्ष है।

चोर को पसंद आया था गाड़ी का साइलेंसर

आरोपी ने ईको गाडी यूपी 16 डीएच 1878 का साइलेन्सर 7 अगस्त को चोरी किया था। जिसके बाद गाड़ी मालिक ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को दर्ज कराई थी, पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला था। पुलिस भी ये जानना चाहती थी कि आज के जमाने में जब गाड़ी चुराते हैं, तो यह साइलेंसर क्यूं चुरा रहा है। पकड़े जाने के बाद विकास में पुलिस को बताया कि उसे गाड़ी का साइलेंसर बहुत पसंद आया था जिसे देखकर उसने उसे चोरी कर लिया।

ईको कार के साइलेंसर हो रहे थे चोरी
आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में छत्‍तीसगढ़ के कोर‍िया जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां अनोखी चोरी के मामले में पुल‍िस ने चोरों को पकड़ा तो उन्‍होंने सनसनीखेज खुलासा क‍िया था। ईको कार साइलेंसर खरीदने के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार क‍िया था। आरोपियों के पास से 10 किलो इको साइलेंसर गाड़ी की डस्ट जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है, बरामद की थी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement