Highlights
- नोएडा में फेस-वन थानाक्षेत्र की घटना
- सेक्टर 7 में कपड़े की कंपनी में आग
- घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं
Noida Fire: नोएडा में फेस-वन थानाक्षेत्र के सेक्टर 7 में कपड़े की एक कंपनी में शुक्रवार शाम को भयंकर आग लग गई। आग की इस घटना में करोड़ों रूपये का माल जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गालियां मौके पर आग बुझाने के लिए रावाना हुईं। एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली कराया गया है।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को दमकल विभाग को सूचना मिली कि सेक्टर 7 के डी-ब्लॉक में स्थित कंपनी में आग लग गई है जिसके बाद दर्जनभर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। सिंह ने बताया कि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
पिछले हफ्ते दिल्ली के गफ्फार मार्केट में आग
बता दें कि पछले हफ्ते ही देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग के गफ्फार मार्केट में भीषण आग लगी थी।आग इतनी विकराल थी कि इसे बुझाने के लिए दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। इस भीषण आग में 15-16 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। 150 से 200 दमकल कर्मीयों मे मिलकर इस आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की थी।