Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नवरात्र में मीट की दुकानें बंद कराने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

नवरात्र में मीट की दुकानें बंद कराने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ौत तहसील में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसडीएम बड़ौत को ज्ञापन भी सौंपा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 01, 2022 18:10 IST
Hindu organizations demand closure of meat shops in Navratri
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Hindu organizations demand closure of meat shops in Navratri

Highlights

  • शनिवार से देशभर में शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र
  • मीट और अंडे की दुकानों के विरोध में प्रदर्शन
  • हिन्दू संगठनों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

लखनऊ: नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ौत तहसील में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसडीएम बड़ौत को ज्ञापन भी सौंपा है। बता दें कि नवरात्रि एवं रामनवमी पर्व पर सभी मीट दुकानों को बंद कराने को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशासन से मीट की दुकानें बंद कराने को लेकर ज्ञापन भी दे रहे हैं।

 
दरअसल, शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ौत तहसील के परिसर में एकत्रित हुए थे। जहां कार्यकर्ताओं ने यहां बड़ौत नगर में खुल रही मीट और अंडे की दुकानों के विरोध में जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शनिवार से चैत्र नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में पूरा माहौल ही भक्तिमय रहता है। वहीं दूसरी ओर शहर में खुलेआम दर्जनों मीट कटान, बिक्री की दुकानें खुली हुई हैं। इन दुकानों से शहर का माहौल भी दूषित हो रहा है। 

कार्यकर्ताओं ने ठेले एवं खोमचे पर बेचे जा रहे मांस और इससे संबंधित खाद पदार्थों को बंद करने, मंदिरों के आसपास निरंतर साफ-सफाई की व्यवस्था की मांग की है। इस संबंध में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि प्रशासन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता तो मीट की दुकान बंद कराए जाने के विरोध में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement