Highlights
- मौलाना तौकीर रजा ने धमकाते हुए कहा है कि अगर मोदी सरकार नहीं चेती तो मुसलमान सड़कों पर आ जाएगा।
- जब हम पर हमलावर होगे तो अपनी हिफाजत के लिए, अपने लोगों की हिफाजत के लिए, हमें कुछ न कुछ तो करना पड़ेगा: मौलाना
- मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को आरोपी बनाया जा रहा है और ऑन द स्पॉट फैसला करके उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।
बरेली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में दंगे और उसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ सियासत में गुरुवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा की भी एंट्री हो गई। अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले मौलाना तौकीर रजा ने धमकाते हुए कहा है कि अगर मोदी सरकार नहीं चेती तो मुसलमान सड़कों पर आ जाएगा और फिर उसे संभालना मुश्किल हो जाएगा। आला हज़रत बरेली शरीफ के मौलाना यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान कर सुर्खियों में आए थे। मौलाना ने यह भी कहा कि मोदीजी धृतराष्ट्र बनना छोड़ें वर्ना देश में महाभारत होगी।
‘नरेंद्र मोदी सरकार को मैं चेता देना चाहता हूं कि...’
मौलाना तौकीर रजा ने कहा, ‘आरोपी के घर पर बुलडोजर चला देना, ये अन्याय है। इस तरह के अन्याय अगर इस हुकूमत में होते रहे तो देशव्यापी जेल भरो आंदोलन को रोकना हुकूमत के बस की बात नहीं। और जिस मुसलमान सड़कों पर आएगा, उस दिन फिर किसी के कब्जे में नहीं आने वाला है, ये समझ लिया जाये। मैं हुकूमत को चेतावनी देता हूं, खास तौर से नरेंद्र मोदी सरकार को मैं चेता देना चाहता हूं कि अगर उन्होंने अपने इस तरह के तरीके को फौरी तौर पर दुरुस्त नहीं किया तो मुसलमान सड़कों पर उतर आएगा।’
मौलाना तौकीर रजा ने किया पत्थरबाजों का बचाव
मौलाना तौकीर रजा ने मोदी सरकार के खिलाफ ईद के बाद देशव्यापी आंदोलन की धमकी दी। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी में मुसलमानों ने जो कुछ किया, अपने बचाव में किया। उन्होंने कहा, ‘जिस वक्त मुसलमान बेचैन होता है, जल्दी से अजान हो जाए और हम रोजा खोल लें, मुसलमान के ऊपर इल्जाम लगाया जा रहा है कि पहले से प्लान किया हुआ था। मुसलमान ने अगर प्लान किया होता तो उसके पास कुछ हथियार होते। पत्थर फेंकना मजबूरी है। जब हम पर हमलावर होगे तो अपनी हिफाजत के लिए, अपने लोगों की हिफाजत के लिए, हमें कुछ न कुछ तो करना पड़ेगा।’
‘अब तो कोर्ट से भी इंसाफ की उम्मीद नहीं रही’
मौलाना तौकीर रजा ने सिर्फ मोदी सरकार पर ही निशाना नहीं साधा बल्कि कोर्ट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अब कोर्ट से भी इंसाफ की उम्मीद नहीं रही। मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को आरोपी बनाया जा रहा है और ऑन द स्पॉट फैसला करके उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम कहीं जा नहीं सकते। पाकिस्तान हमें कुबूल नहीं करेगा। बांग्लादेश हमें कुबूल नहीं करेगा। चीन हमें कुबूल नहीं करेगा। हुकूमत हमारी बात सुनेगी नहीं। मुसलमान जाए तो कहां जाए, करे तो क्या करे।’
‘किसी मुसलमान ने हिंदू देवी-देवताओं पर भद्दे कमेंट नहीं किए’
मौलाना ने दावा किया कि किसी मुसलमान ने कभी हिंदू धर्म पर, हिंदू देवी-देवताओं पर भद्दे कमेंट नहीं किए। उन्होंने एम. एफ. हुसैन को अपवाद बताया लेकिन कहा कि वे अपने फन को दिखाने के लिए अनजाने में ऐसा कर बैठे थे। मौलाना ने कहा, ‘एक भी मुसलमान अगर आपको ऐसा मिलता है, जो मर्यादा पुरुषोत्तम राम की शान में गुस्ताखी करता है, हनुमान जी की शान में गुस्ताखी करता है, हमें बताइये हम उसको सजा देंगे। लेकिन रोज कुरान पर हमला किया जाता है, रोज रसूल ए आजम की शान में गुस्ताखी की जाती है। हमारे सब्र का पैमाना अब पार कर चुका है। हुकूमत को फैसला करना होगा कि देश में अमन और शांति रहेगी या दंगा और फसाद रहेगा।’
‘मोदी धृतराष्ट्र बने रहे तो देश में महाभारत होगी’
तौकीर रजा ने कहा कि मुसलमान कभी भड़काने वाला काम नहीं करता है और किसी भी धर्म का अपमान नहीं करता है। उन्होंने धमकी दी कि अगर देश का प्रधानमंत्री धृतराष्ट्र बना रहा महाभारत होने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा, ‘धृतराष्ट्र अगर अंधे और बहरे न बने रहे होते, वह तमाम बेईमानी न देखते रहे होते, तो महाभारत न हुआ होता। और अगर नरेंद्र मोदी धृतराष्ट्र की भूमिका से बाहर नहीं आए तो हिंदुस्तान में भी महाभारत होने से कोई बचा नहीं सकता।’
‘अखिलेश मूक दर्शक, केजरीवाल ने जिम्मेदारी केंद्र पर डाली’
मौलाना तौकीर रजा ने अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव मूक दर्शक बने हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर डाल दी है। तो अब हम किसके पास जाएं, कहां जाएं, किसके सामने अपने मसले रखें। खास तौर से मैं कहना चाहूंगा अखिलेश यादव जैसे नेताओं पर जो भरोसा मुसलमानों ने किया, उसका खामियाजा आज मुसलमानों को भुगतना पड़ रहा है। मैं उत्तर प्रदेश की एकता और अखंडता और देश प्रेम में यकीन रखने वाले तमाम समाजवादी के विधायकों से ये अपील करता हूं कि सपा से तुरंत इस्तीफा दे दें।’
‘समाजवादी पार्टी के मुसलमान विधायक तुरंत इस्तीफा दें’
मौलाना ने कहा कि अगर सपा के विधायक इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे अगले चुनाव में मुसलमानों को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘खास तौर से मैं अपील करूंगा मुसलमान विधायकों से कि वे समाजवादी पार्टी से तुरंत इस्तीफा दें, विधायकी से तुरंत इस्तीफा दें।’ बता दें कि इससे पहले भी मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि जिस दिन मेरा नौजवान मेरे कंट्रोल से बाहर आ गया और कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर हो गया तो तुम्हें हिंदुस्तान में कहीं पनाह नहीं मिलेगी, हिंदुस्तान का नक्शा बदल जाएगा।