Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Mid Day Meal Scam: यूपी के फिरोजाबाद में मिड डे मील में घोटाला, टीचर खा गया 11 करोड़ रुपए, जानें पूरा मामला

Mid Day Meal Scam: यूपी के फिरोजाबाद में मिड डे मील में घोटाला, टीचर खा गया 11 करोड़ रुपए, जानें पूरा मामला

Mid Day Meal Scam: प्राइमरी स्कूल शिकोहाबाद में कार्यरत सहायक अध्यापक चंद्रकांत शर्मा ने साल 2006 में एक समिति का गठन किया था। इस समिति का नाम सारस्वत आवासीय शिक्षा समिति था और इसका रजिस्ट्रेशन सोसाइटी एक्ट के तहत कराया गया।

Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Published : Aug 03, 2022 8:39 IST, Updated : Aug 03, 2022 10:32 IST
Mid Day Meal Scam
Image Source : INDIA TV GFX Mid Day Meal Scam

Highlights

  • फिरोजाबाद में मिड डे मील में करोड़ों का घोटाला
  • 2008 से 2014 के बीच किया गया घोटाला
  • अध्यापक चंद्रकांत शर्मा ने समिति बनाकर किया हेरफेर

Mid Day Meal Scam: यूपी के फिरोजाबाद में मिड डे मील में घोटाले की बात सामने आई है। यहां एक टीचर ने 11 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया है। विजिलेंस टीम की जांच में ये सामने आया है कि ये घोटाला 2008 से 2014 के बीच किया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। 

क्या है पूरा मामला

प्राइमरी स्कूल शिकोहाबाद में कार्यरत सहायक अध्यापक चंद्रकांत शर्मा ने साल 2006 में एक समिति का गठन किया था। इस समिति का नाम सारस्वत आवासीय शिक्षा समिति था और इसका रजिस्ट्रेशन सोसाइटी एक्ट के तहत कराया गया। इसके बाद साल 2008 से 2014 तक इस समिति को फिरोजाबाद जिले में मिड-डे-मील योजना के तहत 11,46,40,384 रुपए की रकम का भुगतान किया गया। इस रकम को शिकोहाबाद के पंजाब नेशनल बैंक में जमा किया गया और फिर वहां से कई अन्य बैंकों के फर्जी खातों में ट्रांसफर किया गया।

टीचर ने आगरा समेत कई जगहों पर खरीदी संपत्ति

विजिलेंस जांच में सामने आया है कि चंद्रकांत शर्मा ने इन पैसों से आगरा समेत कई जगहों पर संपत्ति खरीदी और यहां अवैध भवन भी तैयार किया। इस घोटाले में चंद्रकांत का साथ कई विभागों के लोगों ने भी दिया। सारस्वत आवासीय शिक्षा समिति में चंद्रकांत ने खुद को सुनील शर्मा बताया और कोषाध्यक्ष का पद लिया। उसकी पत्नी बेबी इस समिति की अध्यक्ष थी। चौंकाने वाली बात ये है कि कागजों में चंद्रकांत ने अपने माता-पिता को मृत दिखाया, जबकि उसके माता-पिता जीवित थे।

सरकार से मिले पैसों को सुनील नाम से खुले खातों में किया ट्रांसफर

विजिलेंस टीम की जांच में सामने आया कि 11,46,40,384 रुपए की रकम को उसने पहले शिकोहाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा किया और फिर बैंक की मिलीभगत से इस रकम को अन्य बैंकों में सुनील शर्मा के नाम से खोले गए फर्जी खातों में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उसने आगरा आवास विकास में बिना नक्शा पास कराए घर बना दिया और बिजली का कनेक्शन भी ले लिया। चंद्रकांत इस समय प्राथमिक विद्यालय जाजपुर (टूंडला) में प्रधानाध्यापक के पद पर सेवाएं दे रहा है और पहले जेल भी जा चुका है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement