Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा में पेड़ से टकराते ही धू-धू कर जलने लगी मर्सिडीज, दरवाजा लॉक होने से जिंदा जला मैनेजर

नोएडा में पेड़ से टकराते ही धू-धू कर जलने लगी मर्सिडीज, दरवाजा लॉक होने से जिंदा जला मैनेजर

अनुज शेरावत हरियाणा के पलवल में स्थित एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (एसीई) में इंटरनेशनल बिजनेस के सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और दिल्ली के रोहिणी के आदर्श अपार्टमेंट में रहते थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: February 01, 2023 16:55 IST
noida mercedes accident- India TV Hindi
Image Source : IANS नोएडा में पेड़ से टकराने के बाद मर्सिडीज कार में आग लग गई।

नोएडा: नोएडा सेंट्रल जोन के थाना फेज टू स्थित सेक्टर 93 के एल्डिको चौराहे पर देर रात हुए एक भीषण हादसे में तेज गति से जा रही मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से और फिर पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे के बाद गाड़ी में फंस जाने के कारण मर्सिडीज कार मालिक की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीनियर मैनेजर के पद पर थे अनुज शेरावत

अनुज शेरावत हरियाणा के पलवल में स्थित एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (एसीई) में इंटरनेशनल बिजनेस के सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और दिल्ली के रोहिणी के आदर्श अपार्टमेंट में रहते थे। घटना मंगलवार देर रात नोएडा सेक्टर 93 की है। अनुज शेरावत ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में शुरू हुए बौमा कॉन एक्सपो इंडिया 2023 से वापस अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान सेक्टर 93 में एल्डिको चौराहा के पास उनकी मर्सिडीज गाडी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। आग लगने के कारण कार ऑटोमेटिक लॉक हो गई जिसके कारण अनुज कार से बाहर नहीं निकल पाए और उसी में जलकर उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-

कार नंबर से की पहचान
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि इस हादसे के बाद गाड़ी का ऑटोमेटिक लॉक लग गया जिससे कार में बाहर नहीं निकल पाए। बचाव के लिए वह करीब 20 मिनट तक चीखते-चिल्लाते रहे। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार खोली गई तो अंदर मैनेजर का कंकाल पड़ा मिला। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर कार मालिक की पहचान की।

विशाल पांडे ने बताया कि अनुज शेरावत के परिवारों को सूचित कर दिया गया और शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement