Highlights
- लंगाना के विधायक ने अति-शर्मनाक व घोर निंदनीय कार्य किया: मायावती
- भाजपा नेतृत्व अपने लोगों को संयमित व नियंत्रित रखे: मायावती
- विदेशों में भारत की छवि को आघात लगने से बचाए बीजेपी: मायावती
Mayawati On T. Raja: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजा सिंह द्वारा एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी को बेहद शर्मनाक और घोर निंदनीय करार दिया है। मंगलवार को अपने ट्वीट में बसपा प्रमुख ने कहा, ''अभी भाजपा से निलंबित नुपूर शर्मा द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हो पाया है कि बीजेपी के एक अन्य नेता, तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है जो अति-शर्मनाक व घोर निंदनीय है।''
BSP प्रमुख ने किया सिलसिलेवार ट्वीट
सिलसिलेवार ट्वीट में मायावती ने भाजपा को जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुए कहा, ''हालांकि तेलंगाना सरकार ने भाजपा विधायक को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है, किन्तु क्या यह भाजपा नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित व नियंत्रित रखकर देश में अमन-शांति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए।''
टी. राजा ने जारी किया था वीडियो
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में राजा सिंह को एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। भाजपा विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में सिंह कथित तौर पर धर्म के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं। भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने सोमवार रात पुराने शहर में धरना भी दिया था।