Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Mayawati : आजम खान के समर्थन में उतरीं मायावती, दो साल से जेल में बंद रखने पर उठाया सवाल

Mayawati : आजम खान के समर्थन में उतरीं मायावती, दो साल से जेल में बंद रखने पर उठाया सवाल

उन्होंने यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में बीजेपी शासित सरकारों पर दुर्भावना के तहत काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसपर अपनी चिंता भी जाहिर की है।

Written by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: May 12, 2022 19:57 IST
Mayawati, BSP Chief- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE Mayawati, BSP Chief

Highlights

  • मायावती सिलसिलेवार ट्वीट कर अपनी भावनाएं जाहिर की
  • विरोधियों के प्रति द्वेषपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया

Mayawati : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को पिछले दो साल से जेल में रखने पर सवाल उठाया है। मायावती ने यूपी सरकार पर अपने विरोधियों के प्रति द्वेषपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में बीजेपी शासित सरकारों पर दुर्भावना के तहत काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसपर अपनी चिंता भी जाहिर की है।

टारगेट करके लोगों को परेशान किया जा रहा है-मायावती

मायावती ने आज सुबह सिलसिलेवार ट्वीट कर अपनी भावनाएं जाहिर की। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा-' यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी, कांग्रेस की ही तरह, जिस प्रकार से टारगेट करके गरीबों, दलितों, अदिवासियों एवं मुस्लिमों को जुल्म-ज्यादती व भय आदि का शिकार बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है यह अति-दुःखद, जबकि दूसरों के मामलों में इनकी कृपादृष्टि जारी है।'

ये न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है-मायावती

इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में आजम खान का जिक्र किया, मायावती ने लिखा-' इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण व आतंकित कार्यवाही तथा वरिष्ठ विधायक मोहम्म्द आज़म खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बन्द रखने का मामला काफी चर्चाओं में है, जो लोगों की नज़र में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है?' 

लोगों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है-मायावती

अपने तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा-'साथ ही, देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है, वह अनेकों सवाल खड़े करता है जो अति-चिन्तनीय भी है।'

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement