Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मथुरा: शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा के पाठ की अपील करने पर 16 लोगों के खिलाफ वारंट

मथुरा: शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा के पाठ की अपील करने पर 16 लोगों के खिलाफ वारंट

6 दिसंबर को शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने के अपील को विफल करने के लिए मथुरा के सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा एक हिंदू संगठन से जुड़े 16 लोगों के खिलाफ वारंट को जारी किया गया है। इस मामले में अब तक दो लोगों के खिलाफ मामला भी पंजीबद्ध किया जा चुका है।

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Dec 02, 2022 12:30 IST, Updated : Dec 02, 2022 12:30 IST
मथुरा: शाही ईदगाह
Image Source : FILE मथुरा: शाही ईदगाह

6 दिसंबर को शाही ईदगाह मस्जिद के अंदर एक हिंदू संगठन द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान को विफल करने के लिए, मथुरा सिटी मजिस्ट्रेट ने संगठन से जुड़े 16 लोगों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि मामले में किसी भी संगठन द्वारा कोई अनुमति नहीं मांगी गई है। इस कार्यक्रम के लिए भीड़ इकट्ठा करने के प्रयास में अब तक दो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

पिछले महीने अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) ने अपने सभी नेताओं और समर्थकों से 6 दिसंबर को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटी मस्जिद में आने का आग्रह किया था, जिसे भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है।

गोविंद नगर थाने के एसएचओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि करीब तीन दर्जन लोगों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है। उन्होंने कहा, 'जो लोग जवाब देने और आवश्यक जमानत बांड भरने में विफल रहे, उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा जमानती वारंट जारी किया गया है।'

इस बीच संगठन द्वारा पुलिस कार्रवाई की निंदा की गई है और कहा गया है 'हमने एक शांतिपूर्ण आयोजन की योजना बनाई है। ऐसे में पुलिस के हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं है। क्योंकि हम प्रार्थना ही करेंगे।'

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement