Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हादसा, दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हादसा, दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। जिसके कारण मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को सफोकेशन होने लगा। इस कारण दम घुटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Reported By : M.S. Sharma Edited By : Deepak Vyas Updated on: December 15, 2022 23:46 IST
Janmashtmi in Mathura- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Janmashtmi in Mathura

Highlights

  • मंंगला आरती के दौरान भारी भीड़, पैर रखने तक की जगह नहीं थी
  • मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को सफोकेशन होने लगा था
  • दम घुटने से परेशानी होने पर कई लोग अस्पताल में भर्ती

Mathura News: मथुरा में कान्हा के जन्म उत्सव के बाद बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ठाकुर बांके बिहारी के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ के कारण बांके बिहारी मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। जिसके कारण मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को सफोकेशन होने लगा। इस कारण दम घुटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान और कुछ अन्य लोगों की भी तबीयत खराब हो गई। इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

50 से अधिक लोगों की दम घुटने से तबीयत खराब होने की खबर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ इतनी ज्यादा थी ​कि दो लोगों की आरती के दौरान दम घुटने की वजह से मौत हो गई। वहीं करीब 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई। पुलिस का कहना है कि भीड़ बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ है। दोनों मृतकों की पहचान निर्मला देवी निवासी नोएडा और वृंदावनवासी राजकुमार निवासी जबलपुर के रूप में हुई है। 

श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मंदिर में नहीं थी पैर रखने तक की जगह 

मंगला आरती सुबह के समय की सबसे पहली आरती होती है। यह तड़के 3 या सुबह 4 बजे के आसपास की जाती है। कल जन्माष्टमी पर दिनभर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इस कारण मंगला आरती के समय भी मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हालत यह थी कि मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि करीब 50 लाख श्रद्धालु मथुरा में जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे जो इलाके की क्षमता के हिसाब से बड़ी संख्या है।

50 लाख श्रद्धालु पहुंचे मथुरा, होटल, धर्मशालाएं और लॉज सब थी फुल 

कल जन्माष्टमी के कारण मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए देशभर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मथुरा आए। जन्माष्टमी पर हर साल भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए भारी संख्या में लोगों के आने से भीड़ बढ़ जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा और वृंदावन के सभी होटल और लॉज, धर्मशालाएं व आश्रम भरे हुए थे। हालत यह थी कि मंदिर में दर्शन करने के लिए उत्साहित कई श्रद्धालुओं ने फुटपाथ पर भी सोकर रात बिताई। उधर, प्रशासन की ओर से कहा गया कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement