Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Lucknow police: लखनऊ पुलिस हुई हाईटेक, क्राइम और एक्सीडेंट पर अंकुश के लिए नया एप लॉन्च, जानिए फायदे

Lucknow police: लखनऊ पुलिस हुई हाईटेक, क्राइम और एक्सीडेंट पर अंकुश के लिए नया एप लॉन्च, जानिए फायदे

यूपी में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। इसी के चलते राजधानी लखनऊ की पुलिस अब लगातार हाईटेक हो रही है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 14, 2022 6:46 IST
Lucknow Police
Image Source : ANI Lucknow Police

Lucknow police: यूपी में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। इसी के चलते राजधानी लखनऊ की पुलिस अब लगातार हाईटेक हो रही है। लखनऊ पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने एक क्राइम एंड एक्सीडेंट ऐप लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत होने वाले आपराधिक प्रकरणों की पूरी जानकारी इस एप पर रहेगी। साथ ही अपराधियों की पूरी 'जन्मकुंडली' भी इस एप पर रहेगी।

लखनऊ में अपराध पर लगाम कसने और ज्यादा हाइटेक बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम क्राइम एंड एक्सीडेंट ऐप (Crime and Accident APP) है। इस ऐप में मैप के जरिए आपराधिक और एक्सीडेंट का अनुपात या अपराधियों का विवरण आसानी से देखा जा सकेगा। जाहिर है इस एप के जरिए पुलिस को अपराधियों को ब्योरा रखने और बाकी जरूरी जानकारियों को इकट्ठा करने में आसानी होगी।

हर अपराध का ब्यौरा एप्लीकेशन में होगा दर्ज 

इस एप के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने बताया कि लखनऊ पुलिस ने 'क्रिमिनल एंड एक्सीडेंट' ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप में लखनऊ कमिश्नरेट के सभी पांच जोन को थानों में होने वाले हर छोटे-बड़े अपराध और अपराधियों के बारे में जानकारी होगी। थानों में होने वाले हर अपराध का ब्योरा इस ऐप्लीकेशन में दर्ज किया जाएगा।

अपराधियों की खैर नहीं, हर इलाके की घटनाओं की खबर रखेगी पुलिस

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस ऐप में ये जानकारी भी दर्ज होगी कि कहां पर किस तरह के अपराध हो रहे हैं। अपराध और अपराध करने वाले की प्रकृति और प्रवृति क्या है. कितनी और कैसी घटनाएं किन इलाको में ज्यादा हो रही है। इस ऐप के माध्यम से पुलिस अपराध की और भी ज्यादा गहराई के साथ स्टडी कर पाएगी और उसकी रोकथाम या अपराधियों को पकड़ने में भी इससे मदद मिलेगी। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement