Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लखनऊ के DM ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, गंदगी देख भड़के, अधिकारियों से बोले- कोई भी सर्दी में बाहर न सोए

लखनऊ के DM ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, गंदगी देख भड़के, अधिकारियों से बोले- कोई भी सर्दी में बाहर न सोए

रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान अन्य जिलों से लखनऊ अपनी समस्याओं को लेकर आए परेशान लोगों की मदद का भी उन्होंने आश्वासन दिया। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 01, 2021 12:34 IST
Lucknow DM visits night shelters instructs officials that no one should sleep in open लखनऊ के DM ने
Image Source : INDIA TV लखनऊ के DM ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, गंदगी देख भड़के, अधिकारियों से बोले- कोई भी सर्दी में बाहर न सोए

Highlights

  • लखनऊ के डीएम ने रैन बसेरों में आश्रित लोगों से किया संवाद
  • लखनऊ के एक रैनबसेरे में शुरू की गई पौढ़ शिक्षा की व्यवस्था, आश्रित लोगों को सिखाया जा रहा पढ़ना-लिखना
  • साफ सफाई मानक के अनुरूप न होने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

लखनऊ. सर्दियों को शुरुआत हो चुकी है। हर रोत तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे हालातों में क्या रैन बसेरों का सही तरीके से संचालन किया जा रहा है, ये जानने के लिए लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार रात को राजधानी के कई रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वो कतिपय और चकबस्त रैन बसेरे में गदंगी देख भड़क उठे। उन्होंने रैन बसेरा संचालकों को चेतावनी देते हुए साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाएं बनाये रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा संचालकों और उन्हें मॉनिटर करने वाले सरकारी विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी रैन बसेरे में थोड़ी अव्यवस्था भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने रैन बसेरा संचालकों को निर्देश दिया कि जो भी लोग अभी भी सड़कों पर सो रहे हैं, उनको रैन बसेरों में लाने की भी ज़िम्मेदारी उनकी है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अएधिकारियों से कहा कि अगर अगर रैन बसेरे में कंबलों की कमी है तो वह सम्बंधित अपर नगर मजिस्ट्रेटों से सम्पर्क कर कम्बल प्राप्त कर सकते है।

रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान अन्य जिलों से लखनऊ अपनी समस्याओं को लेकर आए परेशान लोगों की मदद का भी उन्होंने आश्वासन दिया। जियामऊ रैन बसेरे में प्रदेश के अन्य जिलों से आईं महिलाएं डीएम को देख भावुक हो गईं और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया, जिसपर अभिषेक प्रकाश ने उनके प्रार्थना पत्र लेकर तत्काल मदद कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में आने वाले तमाम लोगों के कोविड वैक्सीनेशन कराने के भी आदेश दिए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement