Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 'हमें कोरोना को हराना है', लखनऊ DM ने फील्ड पर जाकर किया लोगों को जागरूक

'हमें कोरोना को हराना है', लखनऊ DM ने फील्ड पर जाकर किया लोगों को जागरूक

लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी कोरोना जागरूकता वॉलेंटियर और नागरिक सुरक्षा के वॉलेंटियरों को कोविड से बचाव के उपाय, टीकाकरण और बच्चों के टीकाकरण के सम्बंध में पम्पलेट भी उपलब्ध कराए गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 02, 2022 21:56 IST
lucknow dm- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV लखनऊ DM लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकले फील्ड पर

Highlights

  • डीएम ने 19 जागरूकता वैनों, 12 सेनेटाइज़ेशन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • कोरोना अभी गया नहीं, हमें अपनी सावधानियों को छोड़ना नहीं- डीएम

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जीपीओ चौराहे हज़रतगंज से नगर निगम की 30 कोविड 19 जागरूकता वैनों और 12 सेनेटाइज़ेशन गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वैनों को रवाना करने के साथ साथ जिलाधिकारी ने 110 वार्ड के 110 कोरोना जागरूकता वॉलेंटियर और 20 नागरिक सुरक्षा के वॉलेंटियरों को मानव श्रृंखला बनाकर प्रण दिलाया गया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लोगो को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर, टीकाकरण और विशेषकर बच्चो के टीकाकरण के सम्बंध में जागरूक करेंगे।

जिलाधिकारी ने सभी कोरोना जागरूकता वॉलेंटियर और नागरिक सुरक्षा के वॉलेंटियरों को कोविड से बचाव के उपाय, टीकाकरण और बच्चों के टीकाकरण के सम्बंध में पम्पलेट भी उपलब्ध कराए गए। इसके बाद डीएम खुद हज़रतगंज स्थित जनपद मार्केट के भ्रमण पर निकले। उन्होंने दुकानों में जाकर वहां के स्टाफ और ग्राहकों से संवाद किया। डीएम ने दुकानों के स्टाफ को कोविड के सम्बंध में जागरूक करते हुए हुए निर्देश दिया कि वह स्वयं भी मास्क का प्रयोग करे और बिना मास्क लगाए हुए ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठानों में प्रवेश न दे।

'हमें कोरोना को हराना है', लखनऊ DM ने फील्ड पर जाकर किया लोगों को जागरूक

Image Source : INDIA TV
'हमें कोरोना को हराना है', लखनऊ DM ने फील्ड पर जाकर किया लोगों को जागरूक 

जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए कि मास्क नहीं तो समान नहीं की नीति पर व्यापार किया जाए। साथ ही निर्देश दिए गए कि जो पम्पलेट कोरोनावायरस से बचाव के उपाय, टीकाकरण व बच्चों के टीकाकरण के सम्बंध में दिए गए है उनको अपने प्रतिष्ठानों पर चस्पा करे।

इसे साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा दुकानों में आए हुए ग्राहकों से भी संवाद किया गया और उनको जागरूक किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्किंग का कड़ाई से अनुपालन करे। अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे अगर टीकाकरण नहीं कराया है तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी केंद्र पर जा कर टीकाकरण कराए और कल से 15 वर्ष से 18 वर्ष तक कि आयु के बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो रहा है जिसके लिए पंजीकरण करते हुए खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित करें।

'हमें कोरोना को हराना है', लखनऊ DM ने फील्ड पर जाकर किया लोगों को जागरूक

Image Source : INDIA TV
'हमें कोरोना को हराना है', लखनऊ DM ने फील्ड पर जाकर किया लोगों को जागरूक 

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोरोना अभी गया नहीं, हमें अपनी सावधानियों को छोड़ना नहीं और अपनी सावधानियों के तहत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमें इस कोरोना को हराना है। साथ ही बताया कि कल 40 केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

'हमें कोरोना को हराना है', लखनऊ DM ने फील्ड पर जाकर किया लोगों को जागरूक

Image Source : INDIA TV
'हमें कोरोना को हराना है', लखनऊ DM ने फील्ड पर जाकर किया लोगों को जागरूक 

उक्त कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्रीअजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनोज अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती हिमांशु गुप्ता, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, महामंत्री व्यापार मंडल अमरनाथ मिश्रा, अध्यक्ष हज़रतगंज ट्रेडिंग एसोसिएशन विनोद पंजाबी, विवेक एबीसी ऑप्टिकल्स, वीरेंद्र खत्री, रोहित सुगनामल, लखन आहूजा मोतीमहल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement