Highlights
- लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट से पहले डीके ठाकुर की कोरोना जांच कराई गई थी
- कमिश्नर डीके ठाकुर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन से पहले पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। बड़ी संख्या में पुलिस के अफसर कमिश्नर के संपर्क में आए हैं। अब सभी की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग होगी। पहली टेस्टिंग में कमिश्नर डीके ठाकुर पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद उनका दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट कल यानी शनिवार को आएगी। कमिश्नर के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है। फिलहाल पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि उनकी रिपोर्ट पाजीटिव आयी है लेकिन उनके कोई लक्षण नहीं है। बता दें कि, शनिवार को प्रधानमंत्री अमौसी एयरपोर्ट आ रहे हैं, यहां से वे बलरामपुर जाएंगे, जहां पीएम मोदी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर समेत दूसरे अफसरों की कोरोना जांच कराई गई थी।
कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लगातार देश में पैर पसार रहा है। महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद अब देश के हर हिस्से में नए संक्रमित सामने आने लगे हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत का कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा शुक्रवार (10 दिसंबर) शाम को लगभग 132 करोड़ (131,90,73,072) तक पहुंच गया है, आज देशभर में 68,63,955 डोज़ लगाई गई। वहीं देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के अबतक कुल 32 मामले सामने आ चुके हैं।