Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मस्जिदों में लाउड स्पीकर विवाद: अलीगढ़ के चौराहों पर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहती है ABVP

मस्जिदों में लाउड स्पीकर विवाद: अलीगढ़ के चौराहों पर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहती है ABVP

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के सदस्यों ने जिला प्रशासन से हनुमान चालीसा के पाठ के लिए 21 प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मांगी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 14, 2022 16:08 IST
मस्जिदों में लाउडस्पीकर- India TV Hindi
Image Source : FILE मस्जिदों में लाउडस्पीकर

मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये विवाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के सदस्यों ने जिला प्रशासन से हनुमान चालीसा के पाठ के लिए 21 प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मांगी है। 

अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) राकेश पटेल ने बताया कि उन्हें एबीवीपी से आवेदन मिला है और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। एडीएम ने बुधवार शाम संवाददाताओं से कहा, 'प्रशासन इस मुद्दे के कानूनी पहलुओं को देख रहा है और उसके अनुसार निर्णय लेगा।' 

प्रशासन के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं- ABVP

इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राज्य सचिव बलदेव चौधरी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि वे इस संबंध में प्रशासन के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। चौधरी ने कहा, 'अगर हमें आवश्यक अनुमति नहीं मिलती है तो हम अपनी भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे।' 

इस बीच, कुछ दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से शहर के विभिन्न हिस्सों में लाउड स्पीकर और अन्य उपकरण स्थापित करने के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement