Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Land scam in Noida: नोएडा में अरबों रुपये का भूमि घोटला, दादरी तहसील में तैनात लेखपाल निलंबित, फर्जीवाड़े में अधिकारी भी शामिल

Land scam in Noida: नोएडा में अरबों रुपये का भूमि घोटला, दादरी तहसील में तैनात लेखपाल निलंबित, फर्जीवाड़े में अधिकारी भी शामिल

Land scam in Noida: इस घोटाले में तत्कालीन समय में तैनात रहे तीन उप-जिलाधिकारियों की भूमिका भी कथित रूप से संदिग्ध पाई गई है। इस मामले में यशपाल तोमर, नरेंद्र कुमार, कर्मवीर, बैलू, कृष्णपाल, एम भास्करन, केएम संत, गिरीश वर्मा, श्रीमती सरस्वती देवी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Updated : May 23, 2022 8:25 IST
नोएडा में अरबों रुपये का भूमि घोटला
Image Source : PTI FILE PHOTO नोएडा में अरबों रुपये का भूमि घोटला

Highlights

  • नोएडा में अरबों रुपये का भूमि घोटला
  • तीन उप-जिलाधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई
  • यशपाल तोमर और उसके गैंग ने हड़प ली थी ज़मीन

Land scam in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के चिटेहरा गांव में हुए अरबों रुपये के कथित भूमि घोटाला मामले में जिला प्रशासन की तरफ से रविवार को दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में शनिवार को एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस घोटाले में तत्कालीन समय में तैनात रहे तीन उप-जिलाधिकारियों की भूमिका भी कथित रूप से संदिग्ध पाई गई है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि राजस्व निरीक्षक पंकज निरवाल ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम चिटेहरा की भूमि प्रबंध समिति ने 282 व्यक्तियों को कृषि भूमि के आवंटन का प्रस्ताव 3 जुलाई 1997 को पास किया था।

घोटाले में दादरी तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत

जिन्हें तत्कालीन उप-जिलाधिकारी ने 20 अगस्त 1997 को स्वीकृति प्रदान की थी। इन पट्टों को लेकर कई शिकायतें मिलीं। निरवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि दादरी तहसील के अधिकारियों के साथ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में यशपाल तोमर, नरेंद्र कुमार, कर्मवीर, बैलू, कृष्णपाल, एम भास्करन, केएम संत, गिरीश वर्मा, श्रीमती सरस्वती देवी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। 

दादरी तहसील में तैनात लेखपाल निलंबित 

इनके खिलाफ शनिवार को भी लेखपाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में संलिप्तता पाए जाने पर दादरी तहसील में तैनात लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। यशपाल तोमर फिलहाल हरिद्वार की जेल में बंद है। यशपाल बागपत का निवासी है। यशपाल और इसके गैंग पर अरबों रुपए की ज़मीन हड़पने का आरोप है। गैंग ने अधिकारियों की मदद से इतने बड़े घोटले को अंजाम दिया था। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement